स्पेन के मार्क जोरनेट सांज दूसरे और जापान के ची इशिकावा तीसरे स्थान पर रहेंएजेंसियां, अहमदाबादगुजरात के वापी निवसी ग्रंथ ठक्कर (13) ने जर्मनी के ड्रेसडेन सिटी में आयोजित छठे वर्ल्ड चैंपियनशिप इन मेेंटल अर्थमेटिक पर कब्जा कर सबको चौंका दिया है. वर्ल्ड मेंटल अर्थमेटिक चैंपियन बनने के बाद ग्रंथ ने कहा कि अब अंतरिक्ष में सैर करना और अच्छा होगा. ग्रंथ ने 12 अक्तूबर को यह अवार्ड जीता. जजों ने ग्रंथ की क्षमता पर हैरानी जताते हुए कहा कि यह लड़का बिना गलती किये बेहद कम समय में अंकगणित के सवालों का हल किया. इस प्रतियोगिता में 18 देशों के 40 प्रतिभागी हिस्सा लिये थे. इसमें स्पेन के मार्क जोरनेट सांज दूसरे और जापान के ची इशिकावा तीसरे स्थान पर रहें. प्रतियोगिता में इन प्रतिभागियों को कैलकुलेटर भी इस्तेमाल नहीं करना था. यहां तक कि पेपर और पेंसिल पेंसिल भी सीमित थे. यह प्रतियोगिता हर दो साल पर आयोजित होती है. ठक्कर अंकगणित के क्षेत्र में अपना कैरियर नहीं बनाना चाहता है. वह अंतरिक्ष यात्री बनना चाहता है. ग्रंथ ने तुर्की के अंटालिया सिटी में ओलंपियाड में भी हिस्सा लिया था. उसने वर्ल्ड फास्टेस्ट नंबर गेम फ्लैश अंजन में गोल्ड मेडल जीता है.
BREAKING NEWS
गणित में ग्रंथ बने विश्व चैंपियन
स्पेन के मार्क जोरनेट सांज दूसरे और जापान के ची इशिकावा तीसरे स्थान पर रहेंएजेंसियां, अहमदाबादगुजरात के वापी निवसी ग्रंथ ठक्कर (13) ने जर्मनी के ड्रेसडेन सिटी में आयोजित छठे वर्ल्ड चैंपियनशिप इन मेेंटल अर्थमेटिक पर कब्जा कर सबको चौंका दिया है. वर्ल्ड मेंटल अर्थमेटिक चैंपियन बनने के बाद ग्रंथ ने कहा कि अब अंतरिक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement