रांची : स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के एनआरएचएम के तहत कार्यरत बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता (एमपीडब्ल्यू) का अनुबंध बढ़ेगा. उन्हें जल्द ही नियमित भी किया जायेगा. इस संबंध में प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया गया है.
मंत्री ने मंगलवार को विभागीय सचिव तथा अन्य अधिकारियों के साथ नेपाल हाउस में बैठक की. बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि एमपीडब्ल्यू के मामले में उन्होंने हेल्थ मिशन दिल्ली को पत्र भेजा है. केंद्र सरकार एक राज्य में एमपीडब्ल्यू को विस्तार देने की तैयारी में है, इसलिए झारखंड से भी प्रस्ताव भेजा जायेगा. पोस्ट सेंक्शन कर उन्हें एडजस्ट भी किया जायेगा. गौरतलब है कि एमपीडब्ल्यू की सेवा समाप्त करने के विरोध में अनुबंधित एनआरएचएम कर्मी राजभवन के पास अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं.
* 773 डॉक्टर व 183 नर्सों की होगी नियुक्ति
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रिम्स की नर्सों का समायोजन जल्द होगा. कैबिनेट से पारित होने के बाद फाइल अभी विधि विभाग के पास गयी हुई है. मंत्री ने कहा कि रिम्स के चिकित्सकों को एमसीआई गाइडलाइन के हिसाब से प्रोन्नति दी जायेगी. साथ ही अन्य चिकित्सकों को प्रोन्नति से संबंधित फाइल सीएम के यहां भेजे जाने की जानकारी दी गयी. मंत्री ने कहा कि जल्द ही 773 चिकित्सकों की बहाली होगी. कार्मिक विभाग के पास फाइल भेजी गयी है. 183 नर्सों की भी नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया जायेगा.