Advertisement
प्रतिमा विसजर्न पांच को
महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति ने लिया फैसला रांची : रांची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति की ओर से इस बार दुर्गा प्रतिमा का विसजर्न पांच अक्तूबर (रविवार) को किया जायेगा. शहर में शोभायात्रा अपराह्न् तीन बजे से निकाली जायेगी. शाम सात बजे तक प्रतिमाओं का विसजर्न लाइन टैंक व बड़ा तालाब में किया जायेगा. […]
महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति ने लिया फैसला
रांची : रांची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति की ओर से इस बार दुर्गा प्रतिमा का विसजर्न पांच अक्तूबर (रविवार) को किया जायेगा. शहर में शोभायात्रा अपराह्न् तीन बजे से निकाली जायेगी. शाम सात बजे तक प्रतिमाओं का विसजर्न लाइन टैंक व बड़ा तालाब में किया जायेगा. उक्त निर्णय महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति की ओर से लिया गया है.
समिति की ओर से सभी पूजा पंडालों के आयोजकों को निर्देश दिया गया है कि वे हर हाल में पांच अक्तूबर को अपराह्न् तीन बजे तक विसजर्न शोभायात्रा शुरू कर दें. विसजर्न के लिए रूट निर्धारित किये गये हैं. बंगाली रीति-रिवाज से तीन अक्तूबर को ही प्रतिमाओं का विसजर्न हो जायेगा. सामूहिक प्रतिमा विसजर्न शोभायात्रा पांच अक्तूबर 2014 को निकाली जायेगी.
120 ट्रकों की होगी जरूरत
विसजर्न शोभायात्रा के लिए रांची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति ने 120 ट्रकों की आवश्यकता जतायी है. वरीय उपाध्यक्ष रामधन वर्मन व मंत्री रवींद्र वर्मा ने उपायुक्त को पत्र लिखा है. तीन अक्तूबर को बंगाली रीति-रिवाज से भी प्रतिमाओं का विसजर्न होगा. इसके लिए भी 30 ट्रकों की आवश्यकता है. समितियों को जाकिर हुसैन पार्क के पास ट्रैफिक पुलिस, बूटी मोड़ शिवाजी चौक के पास सदर थाना व नामकुम थाना द्वारा ट्रक उपलब्ध कराये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement