13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोरंडा कॉलेज के विद्यार्थियों ने धन संग्रह अभियान चलाया (तसवीर अमित की, ट्रैक पर भी है)

रांची. डोरंडा कॉलेज के एनएसएस विद्यार्थियों ने जम्मू व कश्मीर बाढ़ पीडि़तों के सहायतार्थ मंगलवार को धन संग्रह अभियान चलाया. इस दौरान विभिन्न जगहों पर घूम कर विद्यार्थियों ने सात हजार 287 रुपये 50 पैसे एकत्रित किये. इससे पूर्व कॉलेज परिसर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सीताराम साहू ने […]

रांची. डोरंडा कॉलेज के एनएसएस विद्यार्थियों ने जम्मू व कश्मीर बाढ़ पीडि़तों के सहायतार्थ मंगलवार को धन संग्रह अभियान चलाया. इस दौरान विभिन्न जगहों पर घूम कर विद्यार्थियों ने सात हजार 287 रुपये 50 पैसे एकत्रित किये. इससे पूर्व कॉलेज परिसर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सीताराम साहू ने की. मुख्य अतिथि रांची विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ सतीश चंद्र गुप्ता ने कहा कि जम्मू और कश्मीर बाढ़ का कारण प्रभावित है. जन मानस अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में देश का हर राज्य जम्मू-कश्मीर के साथ है. झारखंड के विद्यार्थियों ने भी इसमें अपना सहयोग देने की कोशिश की है. विवि एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ पीके झा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. इसे फिर से बसाना हर भारत वासी का कर्तव्य है. एनएसएस अपनी भूमिका समझते हुए समाज के प्रत्येक व्यक्ति से संपर्क कर उनसे सहयोग प्राप्त करे. इस अवसर पर डॉ एचबी सिंह, डॉ संजीव चतुर्वेदी, डॉ बीके मंडल व विद्यार्थियों की तरफ से रजनीश उपाध्याय, सोनू ठाकुर, सुमंत कुमार, अभिषेक, फूलमणि ने भी संबोधित किया. संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार व धन्यवाद ज्ञापन रूपा कुमारी ने किया. अभियान में विमल आकाश, अंकुश, बहालेन, सिद्धार्थ, मानवेंद्र की अहम भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें