28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रूण हत्या रोकने का संदेश देते हुए नजर आयेंगी मां दुर्गा

लाइफ रिपोर्टर @ रांची श्री दुर्गा पूजा और रावण दहन समिति अरगोड़ा का पूजा पंडाल इस बार जम्मू कटरा वाली मां वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर बनाया जा रहा है. हुगली पश्चिम बंगाल से आये कारीगर पहाड़ पर्वत और गुफाओं का भव्य रूप दे रहे हैं. पूजा पंडाल की ऊंचाई 40 फीट और चौड़ाई […]

लाइफ रिपोर्टर @ रांची श्री दुर्गा पूजा और रावण दहन समिति अरगोड़ा का पूजा पंडाल इस बार जम्मू कटरा वाली मां वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर बनाया जा रहा है. हुगली पश्चिम बंगाल से आये कारीगर पहाड़ पर्वत और गुफाओं का भव्य रूप दे रहे हैं. पूजा पंडाल की ऊंचाई 40 फीट और चौड़ाई 60 फीट होगी. पूजा समिति के संरक्षक सुनील साहु ने बताया कि इस बार पूजा पंडाल का आकर्षक दिखेगा. 15 लाख रुपये होंगे खर्च : पूजा पंडाल में श्रद्धालु सीढ़ी पर चल कर प्रवेश करेंगे. अंदर में मां दुर्गा की प्रतिमा भ्रूण हत्या रोकने का संदेश देते हुए नजर आयेगी. मूर्ति का निर्माण हिनू के मूर्तिकार जगदीश पाल कर रहे हैं. पूजा पंडाल के निर्माण में इस बार 15 लाख का खर्च का अनुमान रखा गया है. पूजा पंडाल के आसपास में आकर्षक लाइटिंग भी की जायेगी. यह है पूजा समिति: स्थापना : 1967 संरक्षक : सुनील साहु अध्यक्ष : राजेश साहु उपाध्यक्ष : अवध साहु सचिव : पंकज साहु , मंटू राम साहु सह सचिव : मंटू साहु कोषाध्यक्ष : भोला साहु सदस्य : रवींद्र साव, राधा साहु, अंकित साहु, कंचन साहु आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें