रांची: परिवहन विभाग राज्य में फिर से इ-पेमेंट सिस्टम लागू करेगा. विभागीय सचिव केके सोन ने सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिये हैं. उन्होंने इ-पेमेंट एवं वाहन-2 सॉफ्टवेयर में होने वाली त्रुटियों की पूरी जानकारी मांगी है. डीटीओ से पूछा गया है कि त्रुटियों के निराकरण के लिए अब तक क्या किया गया है.
मालूम हो कि इसी वर्ष परिवहन विभाग द्वारा इ-पेमेंट सिस्टम लागू करते हुए मैनुअल काउंटर बंद किया गया था. हालांकि छह महीनों में ही सिस्टम की खामियों के कारण मैनुअल काउंटर का उपयोग दोबारा शुरू कर दिया गया. उसके बाद से इ-पेमेंट सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा कुछ नहीं किया जा रहा था. केके सोन के परिवहन सचिव बनने के बाद इ-पेमेंट सिस्टम को फिर से लागू करने का प्रयास शुरू किया गया है.
श्री सोन ने कहा कि वह पूरे विभाग को ऑनलाइन करना चाहते हैं. भुगतान समेत विभाग द्वारा किये जाने वाले सभी राजस्व से संबंधित काम ऑनलाइन किये जाने पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि इ-पेमेंट सिस्टम जल्द ही लागू कर दिया जायेगा.