रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के लोहरा कोच्च प्रेम गली निवासी मयंक कुमार (16) ने शनिवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसका शव खिड़की के सहारे प्लास्टिक की रस्सी पर लटकता मिला. मयंक का बढ़ा भाई निकेत कुमार शाम 7.30 बजे घर पहुंचा, तब कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला. दरवाजा खोल कर देखा गया तो मयंक कुमार फांसी पर लटका मिला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस को आत्महत्या के कारण के संबंध में पता नहीं चल सका है.
जानकारी के अनुसार मयंक कुमार मूल रूप से गिरिडीह का रहने वाला था. लेकिन वर्तमान में अपने भाई के साथ प्रेम गली स्थित प्रभावती देवी के मकान में किराये पर रहता था. वह गोस्सनर कॉलेज में आइकॉम सेकेंड इयर का विद्यार्थी था. भाई निकेत कुमार कोई फार्म भरने के लिए गया हुआ था, जब वह घर लौटा तब अपने भाई को मृत पाया.