तसवीर राज की हैसंवाददातारांची : रांची जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में पदाधिकारियों के सात पदों के लिए गुरुवार को मतगणना का कार्य शुरू हुआ. इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, सहायक कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव (प्रशासनिक) व संयुक्त सचिव पद (लाइब्रेरी) के लिए मतगणना देर रात तक जारी रही. शाम सात बजे तक दस राउंड (पांच सौ मत) की गिनती के बाद शुरुआती रुझान सामने आने लगे. अध्यक्ष पद के लिए शंभू प्रसाद अग्रवाल को 230 मत मिले थे, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी लालमिुन साहू को 208 मत मिले थे. तीसरे प्रत्याशी संपत कुमार शर्मा को 62 मत मिले थे. उपाध्यक्ष के पद पर 109 मतों के साथ विष्णु दास बनर्जी बढ़त बनाये थे. अरुण कुमार मिश्रा 100 मतों के साथ उन्हें टक्कर दे रहे हैं. तीसरे स्थान पर 96 मत के साथ अनिल पराशर हैं. महासचिव के पद पर पूर्व महासचिव कंुदन प्रकाशन 295 मत के साथ बढ़त बनाये हुए हैं. दूसरे स्थान पर रोहित रंजन प्रसाद 136 मत के साथ हैं. तीसरे स्थान पर बृजमोहन सिंह यादव 29 मत के साथ हैं. कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रदीप सरकार 214 मत के साथ बढ़त बनाये हुए थे. अजय कुमार सिन्हा फूही 164 मत के साथ दूसरे स्थान व अमर कुमार 68 मत के साथ तीसरे स्थान पर थे. सहायक कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी सतीश कुमार वर्मा 153 मत के साथ सबसे आगे चल रहे थे. दूसरे स्थान पर मुकेश कुमार केसरी 105 मत के साथ थे. तीसरे स्थान पर अमरेंद्र कुमार झा 58 मत के साथ हैं. संयुक्त सचिव (प्रशासनिक) पद के प्रत्याशी काली चरण साहू 82 मत के साथ बढ़त बनाये हुए थे. दूसरे स्थान पर भरत चंद्र महतो (74 मत) थे. तीसरे स्थान पर प्रदीप कुमार चौरसिया (68 मत) थे. संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह 109 मतों से आगे थे. दूसरे स्थान पर प्रदीप नाथ तिवारी 88 मत पर थे. आदर्श कुमार शर्मा 82 मतों के साथ तीसरे स्थान पर थे. मतगणना के लिए नये बार भवन की सबसे ऊपरी मंजिल पर व्यवस्था की गयी थी. वरीय निर्वाची पदाधिकारी केएमपी सिन्हा एवं वरीय निर्वाचन पदाधिकारी सुमंत कुमार की निगरानी में मतों की गणना शुरू की गयी थी. कंप्यूटर के जरिये मतगणना का काम किया जा रहा था. एक स्क्रीन पर परिणाम को प्रदर्शित भी किया जा रहा था. बार भवन के ऊपर लगे लाउडस्पीकर से भी मतगणना से संबंधित अपडेट्स सुनाये जा रहे थे.
बार एसोसिएशन चुनाव, शंभू प्रसाद अग्रवाल व कंुदन प्रकाशन आगे
तसवीर राज की हैसंवाददातारांची : रांची जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में पदाधिकारियों के सात पदों के लिए गुरुवार को मतगणना का कार्य शुरू हुआ. इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, सहायक कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव (प्रशासनिक) व संयुक्त सचिव पद (लाइब्रेरी) के लिए मतगणना देर रात तक जारी रही. शाम सात बजे तक दस राउंड (पांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement