Advertisement
इइएफ व हाइटेंशन में रुक नहीं रही चोरी
रांची : इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट फैक्टरी (इइएफ), टाटीसिलवे व हाइटेंशन इंसुलेटर फैक्टरी, सामलौंग में चोरी रुक नहीं रही है. कारखाने के अंदर का सामान व उपकरण गायब हो जाने के बाद अब छत पर लगे लोहे के एंगल गायब किये जा रहे हैं. दोनों कारखानों के प्रभारी महाप्रबंधक (जीएम) जयकांत साह ने दर्जनों चिट्ठी स्थानीय थाने, […]
रांची : इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट फैक्टरी (इइएफ), टाटीसिलवे व हाइटेंशन इंसुलेटर फैक्टरी, सामलौंग में चोरी रुक नहीं रही है. कारखाने के अंदर का सामान व उपकरण गायब हो जाने के बाद अब छत पर लगे लोहे के एंगल गायब किये जा रहे हैं. दोनों कारखानों के प्रभारी महाप्रबंधक (जीएम) जयकांत साह ने दर्जनों चिट्ठी स्थानीय थाने, उपायुक्त व एसपी को लिखी, पर कोई असर नहीं हुआ. दरअसल बिजली बिल बकाये को लेकर राज्य विद्युत बोर्ड ने दोनों कारखानों में मई 2012 में तालाबंदी कर दी थी.
इससे कारखाने में कोई नहीं है. ऐसे में चोरों की चांदी हो गयी है. जीएम अब थक हार कर मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिख रहे हैं. गौरतलब है कि दोनों कारखाने अभी बिहार सरकार के राज्य औद्योगिक विकास निगम के स्वामित्व में हैं. लगातार हो रही चोरी को लेकर झारखंड हाइकोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर की गयी है. निगम ने इइएफ (2579/12) व हाइटेंशन (2619/12) के लिए यह याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई अभी होनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement