Advertisement
मंत्री योगेंद्र साव पर कोर्ट में दायर हैं पांच चाजर्शीट
रांची : राज्य के कृषि मंत्री योगेंद्र साव के खिलाफ पांच आपराधिक मामलों में चाजर्शीट दायर है. मंत्री हजारीबाग के केरेडारी थाने में दर्ज तीन और गिद्दी व बड़कागांव थाने में दर्ज एक-एक मामले में चाजर्शीटेड हैं. पुलिस ने मंत्री के खिलाफ जिन मामलों में चाजर्शीट दाखिल किया है, उनमें बड़कागांव बीडीओ के साथ मारपीट, […]
रांची : राज्य के कृषि मंत्री योगेंद्र साव के खिलाफ पांच आपराधिक मामलों में चाजर्शीट दायर है. मंत्री हजारीबाग के केरेडारी थाने में दर्ज तीन और गिद्दी व बड़कागांव थाने में दर्ज एक-एक मामले में चाजर्शीटेड हैं. पुलिस ने मंत्री के खिलाफ जिन मामलों में चाजर्शीट दाखिल किया है, उनमें बड़कागांव बीडीओ के साथ मारपीट, एनटीपीसी के जीएम के साथ मारपीट और हमला कर पुलिसकर्मियों को जख्मी करना शामिल है. गिद्दी थाने (कांड संख्या 55/2011) में मंत्री पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है.
इस मामले में रामगढ़ स्पंज आयरन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के प्रबंधक वीरेंद्र प्रसाद राय ने 28 अगस्त 2011 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें योगेंद्र साव (तब विधायक) और रंधीर गुप्ता को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. सुपरविजन रिपोर्ट में दोनों के खिलाफ आरोप सही पाया गया. इसके बाद पुलिस ने 31 जनवरी 2011 को दोनों के खिलाफ कोर्ट में चाजर्शीट (67/2011) दाखिल किया. मुकदमे में अभियोजन पक्ष की गवाही पूरी हो चुकी है. अभियुक्तों के बयान भी दर्ज किये जा चुके हैं. बचाव पक्ष की ओर से गवाहों का बयान दर्ज कराया जाना बाकी है.
मंत्री योगेंद्र साव ने ही बनाया उग्रवादी संगठन
राजकुमार गुप्ता ने कोर्ट में कहा
रांची : हजारीबाग पुलिस ने झारखंड टाइगर ग्रुप के सरगना राजकुमार गुप्ता का बयान शनिवार को कोर्ट में दर्ज कराया. अदालत ने उसे जेल भेज दिया. सूत्रों के मुताबिक कोर्ट में दिये बयान में राजकुमार गुप्ता ने कहा है कि मंत्री योगेंद्र साव ने झारखंड टाइगर ग्रुप का गठन कराया था.
अपने रांची स्थित आवास में हथियार और रुपये दिये थे. इसके साथ ही सुरक्षित रूप से बड़कागांव भिजवाया था. पुलिस को दिये स्वीकारोक्ति बयान का समर्थन करते हुए राज कुमार गुप्ता ने कोर्ट में कहा कि वह और झारखंड टाइगर ग्रुप संगठन के लोग मंत्री के इशारे पर काम करते थे. मंत्री ने उसे टंडवा के उप प्रमुख बबलू मुंडा की हत्या करने पर पांच लाख रुपये देने का वादा किया था. हालांकि वह इसमें सफल नहीं हो सका. राजकुमार गुप्ता ने अपने बयान में कहा है कि संगठन का गठन करने के बाद मंत्री के करीबी राजू साव ने उसे और उसके साथियों को हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement