रांची: रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल की रिमांड अवधि गुरुवार को समाप्त होगी. पुलिस अधिकारी पहले उसे न्यायालय में प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद वहां से उसे जेल भेज दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार अब तक कोहली ने पलिस अफसरों को कई अहम जानकारी दी है. इसके आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है. गुरुवार को भी चुटिया थाने में रफीकुल से पूछताछ की जायेगी. कोहली से किसी को मिलने की इजाजत नहीं चुटिया थाने की हाजत में बंद रंजीत सिंह कोहली से किसी को भी मिलने की इजाजत नहीं है. इसके लिए वरीय पुलिस अफसरों ने चुटिया पुलिस को विशेष निर्देश दिये हैं. तारा शाहदेव मामले की जांच से जुड़े पुलिस अफसरों के अलावा दूसरे पुलिस अफसरों को भी कोहली से मिलने की इजाजत नहीं है.
आज होगी रंजीत कोहली की रिमांड अवधि समाप्त
रांची: रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल की रिमांड अवधि गुरुवार को समाप्त होगी. पुलिस अधिकारी पहले उसे न्यायालय में प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद वहां से उसे जेल भेज दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार अब तक कोहली ने पलिस अफसरों को कई अहम जानकारी दी है. इसके आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement