रांची:हटिया मजदूर यूनियन की रविवार को आयोजित बैठक में 25 अगस्त को प्रस्तावित भूख हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया गया. इसकी जानकारी देते हुए भवन सिंह ने कहा कि प्रबंधन के साथ लगातार वार्ता हो रही है. कुछ बिंदुओं पर सहमति के आसार बन रहे हैं.
उन्होंने कहा कि 26 अगस्त तक कोई फैसला नहीं हुआ तो 27 अगस्त को एचइसी मुख्यालय के समक्ष आमसभा होगी तथा 29 अगस्त को एक दिवसीय हड़ताल रहेगा. श्री सिंह ने कहा कि यूनियन की मुख्य मांगों में आंतरिक विज्ञापन से वरीयता के आधार पर स्थायी नियुक्ति करने, नव नियुक्त तकनीकी कामगारों को स्थायी मानते हुए 2017 में प्रमोशन, माता-पिता को मेडिकल सुविधा तथा स्थायी कर्मियों की तरह अन्य लाभ देने, सप्लाइ मजदूरों को ग्रेच्युटी भुगतान का प्रावधान करने, ठेका मजदूरों को सप्लाइ में नियुक्त करने, स्थायी मजदूरों का 1.1.97 का एरियर समेत ग्रेच्युटी, इनकैशमेंट व एलटीए बकाये का भुगतान करने, 179 रुपये के बाद नया ग्रेड का निर्माण कर वेतन वृद्धि पर लगी रोक को हटाने की मांग शामिल है.
जल्द शुरू होगी आश्रितों की बहाली : राणा
हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन की रविवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए राणा संग्राम सिंह ने कहा कि विधवा आश्रितों एवं विस्थापितों की सप्लाइ में बहाली जल्द होगी. इसके लिए प्रबंधन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं टेक्निकल और नन टेक्निकल की स्थायी बहाली एजेंसी के माध्यम से होगा. श्री सिंह ने कहा कि प्लांट अस्पताल को सुदृढ़ तरीके से चलाने के लिए यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल अस्पताल का जायजा लेगा और रिपोर्ट तैयार की जायेगी. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट प्रबंधन को सौंपा जायेगा.