रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने सेना के प्रस्ताव पर दी सहमति400 करोड़ की लागत से बनेगा स्मारक21,000 से अधिक सैनिकों के नाम खुदेंगेविश्व के ख्यातिप्राप्त डिजाइनर व वास्तुकार देंगे सहयोगएजेंसियां, नयी दिल्लीरक्षा मंत्री अरुण जेटली ने काफी समय से लंबित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को इंडिया गेट परिसर में लगभग 400 करोड़ रुपयों की लागत से बनाने पर गुरुवार को सहमति दे दी. रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि रक्षा मंत्री ने इंडिया गेट के पास युद्ध संग्रहालय बनाने के संबंध में प्रिंसेस पार्क क्षेत्र का दौरा करने के बाद इंडिया गेट के ‘छतरी परिसर’ में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक बनाने के सेना के प्रस्ताव पर सहमति जता दी. उन्होंने करगिल दिवस यानी 26 जुलाई को कहा था कि रक्षा बलों के विचार-विमर्श करने और प्रस्तावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद वह इस बारे में निर्णय करेंगे कि यह स्मारक इंडिया गेट परिसर में बने या प्रिंसेस पार्क में. सेना ने जेटली को प्रस्तावित युद्ध स्मारक के बारे मंे विस्तार से बताया. विभिन्न युद्धों और अभियानों में शहीद होनेवाले भारतीय सैनिकों की याद में 1960 में ही यह स्मारक बनाये जाने का प्रस्ताव आया था. सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग और रक्षा सचिव आरके माथुर ने रक्षा मंत्री को प्रस्तावित परियोजना के बारे में बताया. इस स्मारक पर 1947 से विभिन्न युद्धों में शहीद हुए 21, 000 से अधिक भारतीय सैनिकों के नाम खुदे होंगे. सेना ने इस बारे में 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विस्तार से बताया था. सेना से कहा गया है कि भव्य स्मारक बनाने के लिए विश्व के ख्याति प्राप्त डिजाइनरों और वास्तुकारों को शामिल किया जाये.
‘राष्ट्रीय युद्ध स्मारक’ इंडिया गेट परिसर में बनेगा
रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने सेना के प्रस्ताव पर दी सहमति400 करोड़ की लागत से बनेगा स्मारक21,000 से अधिक सैनिकों के नाम खुदेंगेविश्व के ख्यातिप्राप्त डिजाइनर व वास्तुकार देंगे सहयोगएजेंसियां, नयी दिल्लीरक्षा मंत्री अरुण जेटली ने काफी समय से लंबित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को इंडिया गेट परिसर में लगभग 400 करोड़ रुपयों की लागत से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement