झाविमो से अलग हुए गुट का भाजपा में विलयकेपी शर्मा समेत झाविमो के पांच विधायकों ने थामा भाजपा का दामनवरीय संवाददाता, रांची.झाविमो से अलग हुए गुट का विलय बुधवार को भाजपा में हो गया. प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में अध्यक्ष केपी शर्मा समेत झाविमो विधायक समरेश सिंह, निर्भय शाहबादी, जय प्रकाश सिंह भोक्ता, चंद्रिका महथा और फूलचंद मंडल ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. समारोह में यूथ कांग्रेस के आकाश शर्मा, राजद के सुरेंद्र रबानी और समाजसेवी प्रदीप जैन ने भी भाजपा का दामन थामा. समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि समय की मांग है कि सब मिल कर साथ चलें. दुनिया में देश को विश्व विजेता बनाने के लिए पहल करने की जरूरत है. झाविमो से आये विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का हम स्वागत करते हैं. हम चाहते हैं बाबूलाल मरांडी भी आ जायें. भाजपा के साथ मिल कर चलें. देश पिछले 65 वर्षों में सबल नहीं हो पाया. अब लड़ाई देश की प्रतिष्ठा बचाने की है. सिद्धातों के साथ समझौता करने से देश सबल नहीं हो पायेगा. भारत के स्वाभिमान की रक्षा करनेवाले सभी नेताओं के लिए भाजपा का द्वार खुला है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि पिछले 14 वर्षों के खंडित जनादेश की वजह से झारखंड का विकास नहीं हो पाया है. भाजपा खंडित जनादेश का अंत कर झारखंड में सरकार बनाने जा रही है. इसमें झाविमो और अन्य दलों से आनेवाले विधायकों का भाजपा को मिल रहा समर्थन मील का पत्थर साबित होगा. कांग्रेस ने देश की जनता पर कुठाराघात किया है. इसने धर्म, भाषा और जाति के नाम पर वोट बांटने का काम किया है. इसका जवाब जनता आगामी विधानसभा चुनाव में देगी. उन्होंने कहा कि कड़ी से कड़ी जोड़ कर ही हम विकास कर सकते हैं. समारोह में प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, प्रदेश प्रभारी विनोद पांडेय, हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा समेत भाजपा और झाविमो के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. समारोह का संचालन प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा और धन्यवाद ज्ञापन प्रेम मित्तल ने किया.नेताओं ने क्या-क्या कहा अटल जी के सपनों को करेंगे साकार : रवींद्रभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि झाविमो नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले भाजपा को तोहफा दिया है. अटल जी ने झारखंड अलग राज्य बनाया. अब भाजपा उनके सपनों को साकार करेगी. श्री राय ने भाजपा में शामिल होनेवाले सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने की अपील की.झारखंड में भाजपा के सिवाय कोई पार्टी नहीं बचेगी : विनोदप्रदेश प्रभारी विनोद पांडेय ने कहा कि लोकसभा चुनाव और हरियाणा में हुई प्रधानमंत्री की सभा ने साबित कर दिया है कि लोगों का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है. जनता सर्वोपरि है. झारखंड की जनता ने भी भाजपा की पूर्ण बहुमत बनाने का मन बना लिया है. यहां भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. राज्य में भाजपा के सिवाय कोई पार्टी नहीं बचेगी. मिलजुल कर विकास करेंगे : जयंत सिन्हा हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि भाजपा और जनता का एक ही नारा है विकास. पार्टी सबके साथ मिल कर विकास करना चाहती है. मिल जुल कर ही देश और राज्य का विकास किया जा सकता है.बहुध्रवीय राजनीति की वजह से झारखंड पिछड़ा : केपी शर्मा झाविमो से अलग हुए गुट के केंद्रीय अध्यक्ष केपी शर्मा ने कहा कि बहुधु्रवीय राजनीति की वजह से राज्य पिछले 14 वर्षों से पिछड़ा है. देश और राज्य व्यक्तिवादी और परिवारवादी राजनीति से पीडि़त रहा है. राज्य में स्थिर सरकार, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, विधानसभा की सीटें बढ़ाने और विधान पर्षद के गठन के लिए भाजपा को बहुमत की सरकार बनाना जरूरी है. गठबंधन सरकार की वजह से हुई राज्य की दुर्गति : समरेश सिंहविधायक समरेश सिंह ने कहा कि मुझे घर वापसी कर काफी प्रसन्नता हो रही है. उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार की वजह से झारखंड की दुर्गति हुई है. इस बार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. अगले पांच वर्ष में झारखंड को इंद्रप्रस्थ बनाया जायेगा…………………………….. मुंडा पहले घर वापसी करें, तब विचार होगा : प्रदीपरांची. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा है कि यह राज्य श्री मुंडा के कारण ही बेपटरी हुआ है. सबसे अधिक दिन सत्ता में वही रहे हैं. भ्रष्टाचार सबसे ज्यादा इनके कार्यकाल में बढ़ा है. भाजपा ऐसे ही नेताओं के कारण अब नैतिकता की बात नहीं करती. अर्जुन मुंडा जहां से आये थे. घर वापसी कर लें. फिर हमारी पार्टी बड़े नेताओं के शामिल होने पर विचार करेगी.
हम चाहेंगे, बाबूलाल भी आ जायें : मुंडा
झाविमो से अलग हुए गुट का भाजपा में विलयकेपी शर्मा समेत झाविमो के पांच विधायकों ने थामा भाजपा का दामनवरीय संवाददाता, रांची.झाविमो से अलग हुए गुट का विलय बुधवार को भाजपा में हो गया. प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में अध्यक्ष केपी शर्मा समेत झाविमो विधायक समरेश सिंह, निर्भय शाहबादी, जय प्रकाश सिंह भोक्ता, चंद्रिका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement