सात घंटे चक्कर लगाने के बाद मरीज हुई भरती, रात 10.30 बजे हो गयी मौत- चिकित्सक कार्डियोलॉजिस्ट बुलाने का देते रहे आश्वासन, लेकिन समय पर नहीं आये चिकित्सक संवाददाता, रांचीरविवार की रात साढ़े दस बजे रिम्स में गुमला निवासी नीतू देवी (29 वर्षीय) की मौत इमरजेंसी में हो गयी. मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया कि रिम्स की बिगड़ी व्यवस्था के कारण नीतू की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि महिला पांच माह की गर्भवती थी एवं हार्ट की मरीज थी. उसे एक निजी अस्पताल ने दिन में दो बजे रिम्स रेफर किया था. इस बीच परिजन मरीज को भरती कराने के लिए एक विभाग से दूसरे विभाग में करीब सात घंटे चक्कर लगाते रहे. कार्डियोलॉजी विंग एवं स्त्री विभाग का चक्कर काटने व गुहार लगाने के बाद मरीज को रात नौ बजे इमरजेंसी में भरती किया गया. चिकित्सक यह कहते रहे कि कार्डियोलॉजिस्ट को कॉल किया गया है वह आयेंगे, लेकिन चिकित्सक नहीं आये. परिजनों का कहना था कि वह स्वयं भी कार्डियोलॉजिस्ट से बात किये, लेकिन वह फोन नहीं उठाये. अंतत: रात 10.30 बजे मरीज की मौत हो गयी. मरीज के साथ गर्भ में ही बच्चे की मौत भी हो गयी. परिजनों ने बतायी अपनी पीड़ा परिजनों ने बताया कि नीतू देवी को रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में दोपहर तीन बजे रिम्स ले कर आये. वहां सिस्टर ने भरती करने से मना कर दिया. सिस्टर ने कहा कि अगर एचओडी चाहे तो मरीज को भरती किया जा सकता है. आप स्त्री विभाग जाये. स्त्री विभाग जाने पर वहां चिकित्सकों ने कहा कि यह कार्डियोलॉजी का मामला है आप इमरजेंसी से कार्डियोलॉजी विभाग में भरती कराये. इसी पूरी प्रक्रिया में मरीज का समय गुजर गया.कोट:::अगर ऐसा आरोप है तो यह बहुत गंभीर मामला है. ऐसा नहीं होना चाहिए. हम डिप्टी सुपरिटेंडेंट से जानकारी लेंगे. निदेशक आयेंगे तो मामले की जांच करायी जायेगी. डॉ एसएन चौधरी, प्रभारी निदेशक
लापरवाही की भेंट चढ़ गयी गर्भवती महिला
सात घंटे चक्कर लगाने के बाद मरीज हुई भरती, रात 10.30 बजे हो गयी मौत- चिकित्सक कार्डियोलॉजिस्ट बुलाने का देते रहे आश्वासन, लेकिन समय पर नहीं आये चिकित्सक संवाददाता, रांचीरविवार की रात साढ़े दस बजे रिम्स में गुमला निवासी नीतू देवी (29 वर्षीय) की मौत इमरजेंसी में हो गयी. मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement