प्रतिनिधि, मोकामाहाथीदह और रामपुर डुमरा रेलवे स्टेशनों के बीच शनिवार की देर एक ट्रेन में हथियारबंद अपराधियों ने यात्रियों के साथ लूटपाट की और विरोध करने पर दो व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी तथा चार अन्य को घायल कर दिया. अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये. घटना गोरखपुर से हटिया जा रही मौर्य एक्सप्रेस की साधारण बोगी में हुई. हथियारबंद अपराधी लाखों रु पये की संपत्ति लेकर फरार हो गये. अपराधियों ने दोनों शवों को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. एक मृतक की पहचान दरभंगा के भोरे निवासी संजय यादव के रूप में की गयी है, जबकि दूसरे यात्री की पहचान मुजफ्फरपुर के साहबगंज निवासी मिंटू कुमार के तौर पर की गयी है. रेल यात्रियों की मानें तो हथियारबंद डकैत ट्रेन पर बेगूसराय जिले के राजेंद्र पुल स्टेशन से सवार हुए थे और बड़हिया स्टेशन से पहले उतर गये. घटना की प्राथमिकी हाथीदह रेल पोस्ट में दर्ज की गयी है.पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने कहा कि छह हथियारबंद डकैत आधी रात हाथीदह स्टेशन पर गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस के एक डिब्बे में घुस गये. विरोध करने पर उन्होंने यात्रियों पर गोलियां चलायीं. इस क्र म में दो यात्री की मौत हो गयी. रजक ने बताया कि यात्रियों ने बड़हिया स्टेशन पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यात्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
मौर्य एक्सप्रेस में डाका, दो यात्रियों की हत्या
प्रतिनिधि, मोकामाहाथीदह और रामपुर डुमरा रेलवे स्टेशनों के बीच शनिवार की देर एक ट्रेन में हथियारबंद अपराधियों ने यात्रियों के साथ लूटपाट की और विरोध करने पर दो व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी तथा चार अन्य को घायल कर दिया. अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये. घटना गोरखपुर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement