मेडिकल कॉलेजों में सीट बढ़वाने पर सीएम ने की बैठक
रांची : स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह व स्वास्थ्य सचिव बीके त्रिपाठी, रिम्स के डीन डॉ एसएन चौधरी रविवार को दिल्ली जायेंगे. वहां झारखंड के मेडिकल कॉलेजों की बढ़ी सीटें बरकरार रखने के लिए केंद्र सरकार से गुहार लगायी जायेगी. यह निर्णय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास में हुई विभागीय बैठक में लिया गया.
स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह के अलावा मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद, विभागीय सचिव बीके त्रिपाठी व तीनों मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य व डीन रिम्स इस बैठक में शामिल थे. बैठक में मौजूद लोगों के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से कहा जायेगा कि वह मेडिकल कॉलेजों में नामांकन ले चुके विद्यार्थियों की भविष्य की खातिर बढ़ी सीटें बरकरार रखें.
अगले सत्र में सीटों की मान्यता से पहले वे सारी कमियां दूर कर ली जायेगी, जिसकी वजह से पहले मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) व फिर केंद्र सरकार ने रिम्स, एमजीएम व पीएमसीएच की कुल बढ़ी 160 सीटें फिर से घटा दी है.
निर्णय हुआ है कि केंद्र को अब तक की गयी कार्रवाई लिखित तौर पर बतायी जायेगी, वहीं इन कॉलेजों में शिक्षकों सहित पठन-पाठन की अन्य सुविधाएं विकसित करने के लिए अंडरटेकिंग (वचन) दी जायेगी.
गौरतलब है कि इससे पहले सचिव व विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्यो ने क्रमश: स्वास्थ्य मंत्रालय व एमसीआइ से मिल कर सीटें न घटाने का आग्रह किया था. पर केंद्र ने जवाब दिया कि 15 जुलाई से पहले यदि झारखंड इस मुद्दे पर सक्रिय होता, तो सीटें बच सकती थीं, लेकिन अब देर हो गयी है. इसके बाद अधिकारी गुरुवार को ही रांची लौट आये थे.