22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस पर देश सेवा का संकल्प लें : डीसी…ओके

फोटो 1. राष्ट्रीय ध्वज को फहराते डीसी सामसोन सोय.फोटो 2. परेड का निरीक्षण.खूंटी. स्वतंत्रता दिवस अच्छा नागरिक बन देश क ी सेवा करने का संकल्प लेने का दिन है. अशिक्षा, गरीबी, हिंसा व बेरोजगारी देश के विकास में बाधक है. इन समस्याओं को दूर करने के लिए एकजुटता बहुत जरूरी है. उक्त बातें उपायुक्त सामसोन […]

फोटो 1. राष्ट्रीय ध्वज को फहराते डीसी सामसोन सोय.फोटो 2. परेड का निरीक्षण.खूंटी. स्वतंत्रता दिवस अच्छा नागरिक बन देश क ी सेवा करने का संकल्प लेने का दिन है. अशिक्षा, गरीबी, हिंसा व बेरोजगारी देश के विकास में बाधक है. इन समस्याओं को दूर करने के लिए एकजुटता बहुत जरूरी है. उक्त बातें उपायुक्त सामसोन सोय ने कचहरी मैदान में झंडोत्तोलन के बाद अपने संबोधन में कही. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन विकास की किरण समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है. इससे पूर्व उपायुक्त ने झंडोत्तोलन के पश्चात परेड का निरीक्षण किया. परेड में सीआरपीएफ 94 बटालियन, जिला पुलिस बल, एसडीए, एसएस हाइ स्कूल, बिरसा कॉलेज एनसीसी, उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय, डीएवी, लोयला हाइस्कूल, विश्व जागृति मिशन समेत अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने सारजेंट मेजर मनोज कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. कार्यक्रम का संचालन पवन सिंह व कंचन कुमारी ने किया. इस अवसर पर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश शिवनारायण सिंह, एसीजेएम सुरेंद्र शर्मा,एसडीजेएम राजेंद्र कुमार सिन्हा, एसपी अनीश गुप्ता, डीडीसी पुष्कर सिंह मंुडा, एसडीओ रायमहिमापत रे,कार्यपालक पदाधिकारी मेघना रूबी कच्छप , एसडीपीओ दीपक शर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें