रांची: अपर बाजार को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह ने अपने कक्ष में रविवार को चेंबर के सदस्यों के साथ बैठक की. इसमें 10 जून से अपर बाजार के कई रोड को वन-वे करने का निर्णय लिया गया.
जाम के मद्देनजर लेन पार्किग की भी व्यवस्था की गयी है, जो हर दिन बदल जायेगी. वन-वे शुरू होनेवाले स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी. ट्रैफिक एसपी ने व्यवसायियों से एक माह तक सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने की बात कही है.
बैठक में चेंबर पदाधिकारी केके साबू, आरके सरावगी, मनोज नरेडी, अंचल किंगर, केके साबू, रतन मोदी, राम बांगर, पवन शर्मा, मनोज सिंघानिया, श्याम सुंदर अग्रवाल, पवन केडिया, ऋषिदेव यादव, अजय बथवाल, अंजय सरावगी, नरेंद्र लाखोटिया सहित थोक वस्त्र विक्रेता संघ, दीनबंधु लेन मार्केट एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट व्यवसायी संघ, जालान रोड व्यवसायी संघ,रांची गुड्स एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे.