15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलू से प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर सात घंटे एनएच जाम किया

चूल्हा-चौकी लेकर सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल षाड़ंगी ग्रामीणों के साथ एनएच पर तंबू गाड़ बैठ गये – कृषि विभाग के सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी के आश्वासन पर हटा जाम12 सीकेयू 1 एनएच पर बैठे लोग 12 सीकेयू 2 वाहनों की लाइन, 12 सीकेयू 3 ममता बनर्जी का पुतला फूंकते लोग 12 सीकेयू 4 बात करते […]

चूल्हा-चौकी लेकर सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल षाड़ंगी ग्रामीणों के साथ एनएच पर तंबू गाड़ बैठ गये – कृषि विभाग के सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी के आश्वासन पर हटा जाम12 सीकेयू 1 एनएच पर बैठे लोग 12 सीकेयू 2 वाहनों की लाइन, 12 सीकेयू 3 ममता बनर्जी का पुतला फूंकते लोग 12 सीकेयू 4 बात करते पदाधिकारी.प्रतिनिधि, बहरागोड़ापश्चिम सरकार द्वारा आलू पर लगाये गये प्रतिबंध को हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल षाड़ंगी के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने पूर्वी सिंहभूम स्थित बरहागोड़ा में जगन्नाथपुर चौक के पास चूल्हा-चौकी लेकर एनएच छह जाम कर दिया. सुबह 10 बजे से पांच बजे तक एनएच जाम रहा. दोनों ओर माल वाहक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम स्थल पर ममता बनर्जी मुरदाबाद के नारे लगाये गये. ममता बनर्जी का पुतला फूंका गया. बाद में अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कुणाल षाड़ंगी से कृषि विभाग के सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी की दूरभाष पर बात करवायी. इसके बाद जाम खत्म हुआ. इससे पहले सुबह 10 बजे कुणाल षाड़ंगी, बबलू साव, असित मिश्रा, सुमन मंडल, सागीर हुसैन, सोमेन कुइला, लक्ष्मी जाना आदि के नेतृत्व में कई लोग एनएच पर तंबू गाड़ बैठ गये. कृषि सचिव के आश्वासन के बाद जाम हटा. सात दिनों के अंदर हटायें आलू से प्रतिबंध : कृषि सचिवकृषि विभाग के सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार को सूचना दे दी गयी है और कहा गया है कि सात दिनों के अंदर आलू से प्रतिबंध हटा लें, नहीं तो झारखंड से भी संसाधनों को बंगाल में भेजना बंद कर दिया जायेगा. अगर पश्चिम बंगाल सरकार ने आलू से प्रतिबंध नहीं हटाया, तो यहां की जनता सड़कों पर फिर उतरेगी. अनिश्चितकाल के लिए एनएच को जाम किया जायेगा. झारखंड से किसी संसाधन को बंगाल ले जाने नहीं दिया जायेगा. कुणाल षाड़ंगी, सामाजिक कार्यकर्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें