आज आलू व्यवसायियों की बर्दवान में बैठकवरीय संवाददाता रांची : कोलकाता. पश्चिम बंगाल से दूसरे राज्यों को आलू भेजने पर रोक लगने से नाराज आलू व्यवसायियों ने मंगलवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गड़वेता में विरोध प्रदर्शन किया. आलू व्यवसायी अरु ण घोष ने बताया कि पुलिस चंद्रकोणा व बेलदा आदि से झारखंड जा रहे आलू को रोका जा रहा है और वापस कोलकाता भेजा जा रहा है. इससे आलू व्यवसायियों को काफी नुकसान हो रहा है. पश्चिम बंग प्रगतिशील आलू व्यवसायी समिति के महासचिव वरेन मंडल ने कहा कि उत्तर बंगाल के आलू व्यवसायियों ने कोल्ड स्टोरेज से आलू निकालना बंद कर दिया है. बुधवार को बर्दवान में इस संदर्भ में बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक में आगे की रणनीति तय की जायेगी. उन्होंने कहा कि आलू अन्य राज्यों को नहीं भेजे जाने से व्यवसायियों को काफी नुकसान हो रहा है. इसके खिलाफ सोमवार को राज्य के 50 हजार आलू व्यवसायी ने हड़ताल भी किया था. उल्लेखनीय है कि 28 जुलाई से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश से आलू राज्य से बाहर नहीं भेजा जा रहा है. राज्य सरकार के फैसले से आलू व्यवसायी संकट में फंस गये हैं और अब आंदोलन का रास्ता अपना लिया है. दूसरी ओर, राज्य सरकार ने अन्य राज्यों में आलू भेजने के रोक के निर्णय पर अभी भी कायम है. राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने नवान्न में मंगलवार को साफ कर दिया कि अन्य राज्यों को आलू भेजने पर रोक का फैसला लागू रहेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अभी तक लगभग 250 आलू लदा ट्रक जब्त किया है. वहीं, मिलन मेला प्रांगण में जब्त किये गये आलू के लिए संरक्षण केंद्र बनाया गया है. मिलन मेला में रखे गये आलू सड़ रहे हैं. इस पर व्यवसायियों ने नाराजगी जतायी है. इस बीच, कोलकाता के बाजारों में ज्योति आलू की कीमत प्रति किलोग्राम 20 रु पये तथा चंद्रमुखी आलू की कीमत 24 रु पये हो गयी है. वहीं, सरकारी दर पर निगम के बाजारों में 14 रु पये की दर से आलू बिक रही है, लेकिन आलू खराब होने के कारण कोई उसे नहीं खरीद रहा है. वहीं व्यवसायी व कोल्ड स्टोरेज संचालक पेशोपेश में फंस गये है.
दूसरे राज्य में आलू नहीं भेजने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
आज आलू व्यवसायियों की बर्दवान में बैठकवरीय संवाददाता रांची : कोलकाता. पश्चिम बंगाल से दूसरे राज्यों को आलू भेजने पर रोक लगने से नाराज आलू व्यवसायियों ने मंगलवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गड़वेता में विरोध प्रदर्शन किया. आलू व्यवसायी अरु ण घोष ने बताया कि पुलिस चंद्रकोणा व बेलदा आदि से झारखंड जा रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement