पीजी की ड्यूटी को लेकर होता रहता है विवाद रिम्स के स्त्री विभाग के चिकित्सकों का मामला राजीव पांडेय, रांचीरिम्स के स्त्री विभाग में पीजी डॉक्टर की ड्यूटी को लेकर सीनियर डॉक्टर आपस में भिड़ जाते हैं. एक सीनियर डॉक्टर के पीजी(जूनियर) दूसरे का काम कर दे, तो उनमें विवाद तक हो जाता है. यह आपसी विवाद रिम्स पदाधिकारियों तक पहुंचता है. चिकित्सकों का ऐसे ही एक विवाद रिम्स डीन के पास पहुंचा है. विभाग की एक चिकित्सक अपने सहयोगी सीनियर की शिकायत लेकर डीन के पास पहुंच गयी थी. डीन से पीजी चिकित्सक की ड्यूटी की प्रतिबद्धता के नियम कानून की जानकारी ली. हालांकि डीन ने उन्हें समझाते हुए कहा कि यह विभागीय मामला है. क्या है मामलास्त्री विभाग के एक सीनियर डॉक्टर ने सोमवार को शिकायत करते हुए डीन के ओपीडी में पहुंच गयी थी. उन्होंने बताया कि उनकी एक सहयोगी चिकित्सक हमेशा उनके पीजी से अपनी यूनिट का काम लेती है. इससे उनका काम प्रभावित होता है. सीनियर डॉक्टर के आदेश को न चाहते हुए पीजी मानने को विवश रहते हैं. यह रोज की समस्या है.कोट::स्त्री विभाग की एक सीनियर चिकित्सक पीजी चिकित्सकों की ड्यूटी के मामला को लेकर आयी थी, लेकिन यह पूरी तरह विभागीय मामला है. हम इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं. चिकित्सक को विभागाध्यक्ष से बातचीत करने के लिए कहा गया है.डॉ एसएन चौधरी, डीन रिम्स
BREAKING NEWS
आपस में भिड़ते हैं सीनियर डॉक्टर
पीजी की ड्यूटी को लेकर होता रहता है विवाद रिम्स के स्त्री विभाग के चिकित्सकों का मामला राजीव पांडेय, रांचीरिम्स के स्त्री विभाग में पीजी डॉक्टर की ड्यूटी को लेकर सीनियर डॉक्टर आपस में भिड़ जाते हैं. एक सीनियर डॉक्टर के पीजी(जूनियर) दूसरे का काम कर दे, तो उनमें विवाद तक हो जाता है. यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement