Advertisement
मेसरा : वॉल्व खुलने से बेकार बह गया हजारों गैलन पानी
मेसरा : खेल गांव मोड़ व खेल गांव थाना के पास रविवार को पाइप लाइन से हजारों गैलन पानी बेकार बह गया. खेल गांव मोड़ में तो सुबह छह बजे से ही पानी बह रहा था. सूचना मिलने पर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता केके वर्मा ने करीब 10 बजे पानी को बंद कराया. बताया गया […]
मेसरा : खेल गांव मोड़ व खेल गांव थाना के पास रविवार को पाइप लाइन से हजारों गैलन पानी बेकार बह गया. खेल गांव मोड़ में तो सुबह छह बजे से ही पानी बह रहा था. सूचना मिलने पर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता केके वर्मा ने करीब 10 बजे पानी को बंद कराया. बताया गया कि रुक्का जल शोधन प्लांट से रांची शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए बिछी पाइप लाइन में खेल गांव मोड़ के पास वॉल्ब खुल गया था. जिसके कारण यहां पानी बेकार बहता रहा. दूसरी तरफ खेल गांव कैंपस के भीतर से लगातार पानी बहता रहा. सीसीएल के पदाधिकारी सह खेल गांव के सीइओ वी चौधरी ने बताया कि खेल गांव स्थित हौज की साफ-सफाई का काम चल रहा था. इस क्रम में कर्मचारी पानी बंद करना भूल गया, जिससे पानी सड़क पर बहने लगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement