7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 भवन मालिकों को निगम ने दिया नोटिस

रांची : नगर निगम की टाउन प्लानिंग टीम ने शनिवार को शहर में बन रहे भवनों की जांच के लिए अभियान चलाया. इस दौरान 35 बहुमंजिली इमारतों (अस्पताल, मॉल, शो रूम, सर्विसिंग सेंटर आदि ) की जांच की गयी. जांच के दौरान कागजात नहीं दिखाने वाले 30 भवन मालिकों को नोटिस जारी करते हुए सोमवार […]

रांची : नगर निगम की टाउन प्लानिंग टीम ने शनिवार को शहर में बन रहे भवनों की जांच के लिए अभियान चलाया. इस दौरान 35 बहुमंजिली इमारतों (अस्पताल, मॉल, शो रूम, सर्विसिंग सेंटर आदि ) की जांच की गयी. जांच के दौरान कागजात नहीं दिखाने वाले 30 भवन मालिकों को नोटिस जारी करते हुए सोमवार तक निगम में भवन से संबंधित सारे कागजात जमा करने का निर्देश दिया गया. कई भवनों के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है.

इन्हें निगम ने इन्हें थमाया नोटिस : अर्स रेजीडेंसी रातू रोड, रातू रोड में दो स्थानों पर भवन का निर्माण कराने वाले नारायण साहू, लाह कोठी, रातू रोड में जी प्लस थ्री भवन बनाने वाले बालकृष्ण साहू, बेसमेंट व ग्राउंड के साथ तीन मंजिला भवन बनाने वाले आनंद अग्रवाल, नौ मंजिल के बन रहे कुलदीप टावर के कमल भूषण, रिलायंस मार्ट बिल्डिंग के अनिल अग्रवाल, रातू रोड स्थित आस्था रेजीडेंसी के कौशल कंचन, विशालाक्षी बैंक्वेट हॉल के ऋषि नाथ शाहदेव, पंडरा रोड में भवन का निर्माण करा रहे दिलीप कुमार साहू, पंडरा रोड में पांच मंजिला भवन का निर्माण करा रहे प्रेमचंद्र अग्रवाल, दो मंजिला भवन बनाने वाले गौतम सिंह, काजू बागान हेहल में बन रहे पांच मंजिला भवन के मालिक सुनील जायसवाल, आइटीआइ स्कूल के संचालक अशोक प्रसाद, चार मंजिला बन रहे ड्रीम केयर अस्पताल के मालिक डॉ विकास चंद्र गुप्ता, गुलमोहर अस्पताल डुमरदगा बूटी मोड़ के संचालक, कोकर रोड में नौ मंजिला बन रहे लक्ष्मी टावर के राकेश सिंह को नोटिस जारी करते हुए सोमवार तक निगम में कागजात जमा करने का निर्देश दिया गया है.
इन्होंने नक्शा व ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट दिखाया : जांच के दौरान निगम की टीम को गैलेक्सिया मॉल, होटल रेडिशन ब्लू, सेंटेविटा अस्पताल, न्यूक्लियस मॉल व मेडिका अस्पताल द्वारा भवन का नक्शा व ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट दिखाया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें