Advertisement
रांची : भांजी से किया था दुष्कर्म ताउम्र जेल में रहना होगा
रांची : भांजी से दुष्कर्म व शादीशुदा जीवन बर्बाद करने के आरोप में इंद्रजीत जायसवाल को ताउम्र सलाखों के पीछे रहना होगा. पोक्सो की विशेष अदालत ने उसे उम्रकैद की सजा सुनायी है. साथ ही अलग-अलग धाराओं में एक लाख रुपये जुर्माना लगाया है़ अभियुक्त पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव का निवासी […]
रांची : भांजी से दुष्कर्म व शादीशुदा जीवन बर्बाद करने के आरोप में इंद्रजीत जायसवाल को ताउम्र सलाखों के पीछे रहना होगा. पोक्सो की विशेष अदालत ने उसे उम्रकैद की सजा सुनायी है. साथ ही अलग-अलग धाराओं में एक लाख रुपये जुर्माना लगाया है़ अभियुक्त पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव का निवासी है़ मामला बुंडू थाना क्षेत्र का है़ अभियुक्त पीड़िता के चचेरे भाई का मामा है़
13 वर्ष की थी पीड़िता, तभी की थी अश्लील हरकत : जानकारी के मुताबिक भांजी की शादी होने से पहले ही इंद्रजीत जायसवाल ने दुष्कर्म किया था और वीडियो बना लिया था़ बाद में इस मामले में भांजी ने बुंडू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी़
इधर, पीड़िता के चाचा की मौत के बाद वर्ष 2007 से वह हमेशा बुंडू आता- जाता रहता था़ नवंबर 2011 में जब पीड़िता 13 वर्ष की थी तभी उसके साथ इंद्रजीत ने गलत हरकत की थी. इसके बाद जुलाई 2016 में हथियार के बल पर दुष्कर्म किया था और वीडियो बना लिया था़ पीड़िता जब मैट्रिक पास कर आगे की पढ़ाई करने रांची आयी तो यहां भी पीछा करने लगा़
पीड़िता व उसके पति को करता था परेशान : 30 अप्रैल 2018 को भांजी की शादी के एक दिन बाद से ही अभियुक्त उसे और उसके पति को परेशान करने लगा़ एक दिन पति को व्हाटसऐप के माध्यम से अश्लील फोटो और वीडियो भेज दिया. इससे बाद भांजी का विवाह टूट गया़ इसके बाद 16 मई 2018 को पीड़िता ने बुंडू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी और 28 जून 2018 को पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था़
चाची के साथ रहती थी पीड़िता : पीड़िता का कहना है कि उसकी मां की मौत होने के बाद वह चाची के साथ रहती थी़ अभियुक्त बार-बार यह कहता था कि घटना के बारे में किसी को बताया तो पिता और भाई को जान से मार देंगे़ इस डर से उसने कभी किसी को कुछ नहीं बताया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement