Advertisement
रांची : प्राकृतिक चिकित्सक संघ का सम्मेलन 22 व 23 मार्च को
सहमति से तय होगा दुकानों का किराया रांची : एचइसी प्रबंधन ने दुकानों का किराया निर्धारित करने को लेकर अधिकारियों की चार सदस्यीय कमेटी गठित की है. कमेटी व्यवसायी संघ से वार्ता कर किराया की नयी दर निर्धारित करेगी. कमेटी ने व्यवसायी संघ के साथ सात फरवरी को एक बैठक की थी. इसमें दुकानों का […]
सहमति से तय होगा दुकानों का किराया
रांची : एचइसी प्रबंधन ने दुकानों का किराया निर्धारित करने को लेकर अधिकारियों की चार सदस्यीय कमेटी गठित की है. कमेटी व्यवसायी संघ से वार्ता कर किराया की नयी दर निर्धारित करेगी. कमेटी ने व्यवसायी संघ के साथ सात फरवरी को एक बैठक की थी. इसमें दुकानों का किराया क्या होगा, इस पर संघ से प्रस्ताव मांगा गया था, लेकिन अभी तक व्यवसायी संघ ने कमेटी को कोई प्रस्ताव नहीं दिया है.
प्रस्ताव मिलने के बाद ही अगली बैठक होगी, जिसमें चर्चा करने के बाद दुकानों का किराया निर्धारित करने के लिए बीच का रास्ता निकाला जायेगा.
\
चार सदस्यीय कमेटी में एचइसी प्रबंधन की ओर से नगर प्रशासन विभाग के वरीय उप महाप्रबंधक रामजी, वित्त विभाग से रूही विजन, मार्केटिंग से एएस दस्ताना एवं जनसंपर्क विभाग से संजय कुमार सिंह शामिल हैं. मालूम हो कि एचइसी प्रबंधन ने वर्ष 2018 में दुकानों के किराये में अप्रत्याशित वृद्धि कर दी गयी थी. एचइसी के दुकानदारों ने इसका विरोध किया था. बाद में इस मामले में दुकानदारों की ओर से जगन्नाथपुर व्यवसायी संघ ने हस्तक्षेप किया और एचइसी प्रबंधन को पत्र लिख कर नये किराये संबंधी आदेश को निरस्त करने की मांग की थी.
इसके बाद कार्मिक निदेशक ने व्यवसायी संघ को अपने कार्यालय में बुलाकर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि किराया निर्धारण पर बाद में बात करेंगे. पहले पूर्व से बकाया किराया दुकानदारों से दिलायें. इस बैठक के बाद व्यवसायी संघ ने दुकानदारों से आग्रह किया कि बढ़ी हुई दर से पहले का जो भी किराया है, उसे भुगतान करें. बकाया भुगतान के बाद ही नये किराये पर विचार होगा. इसके बाद दुकानदारों ने बकाये का भुगतान कर दिया. इसके बाद ही प्रबंधन ने व्यवसायिक संघ से वार्ता के लिए अधिकारियों की एक कमेटी बनायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement