वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड में आलू का संकट बरकरार है. पश्चिम बंगाल सरकारी की रोक के बाद आलू झारखंड आना बंद हो गया है. राजधानी स्थित थोक मंडी पंडरा में आलू का आवक अन्य दिनों से कम हुआ. इस कारण आलू थोक मंडी में 19-20 रुपये प्रति किलो बिका. खुदरा मंडी में आलू 28-30 रुपये किलो तक बेचा गया. आलू संकट को लेकर फेडरेशन चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बैठक भी की. इसमें सरकार से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया. 25 ट्रक से अधिक हरी सब्जी जा रही है कोलकाता केवल राजधानी रांची से हर सप्ताह 25 ट्रक से ज्यादा हरी सब्जी पश्चिम बंगाल भेजी जाती है. बेड़ो और इटकी व्यापारियों ने बताया कि अभी सब्जी दूसरे राज्यों में भेजे जाने का मौसम नहीं है. बेड़ो के बाजारों से तीन से चार ट्रक सब्जी भेजी जा रही है. वहीं इटकी में लगने वाले बाजार से दो ट्रक सब्जी कोलकाता भेजी जा रही है. मांडर और चान्हो के व्यापारियों ने बताया कि दोनों प्रखंडों के आसपास लगने वाले बाजार से करीब 15 ट्रक सब्जी हर सप्ताह पश्चिम बंगाल जा रही है. पिठोरिया बाजार से एक-दो ट्रक सब्जी भेजी जा रही है. पिठोरिया के किसानों ने बताया कि सितंबर माह के बाद सब्जी तैयार हो जाती है. प्रत्येक दिन दो-दो दर्जन ट्रक सब्जियां पश्चिम बंगाल के दूसरे जिलों में जाती हैं.अभी 150-160 टन आलू की आवकराज्य में अभी औसतन 150-160 टन आलू झारखंड आ रहा है. शुक्रवार को 17-18 गाड़ी आलू पहुंचा. यहां औसतन 190 टन आलू की जरूरत है. राज्य में अभी मुख्य रूप से बंगाल से ही आलू की आपूर्ति हो रही है. रांची चेंबर के अध्यक्ष शंभु गुप्ता ने बताया कि बड़ी मात्रा में आलू पाकिस्तान निर्यात किया जा रहा है. पाकिस्तान की आपूर्ति मुख्यत: उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों से हो रही है. इससे भी आलू की कमी हो रही है.कोयला, हरी सब्जी भेजना रोक देगा झारखंड : योगेंद्र साव राज्य के कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने पश्चिम बंगाल सरकार के कृषि मंत्री से बात की. उनसे आग्रह किया कि झारखंड को आलू भेजें. बिहार, झारखंड सभी भारत का हिस्सा है. व्यापारियों को कहीं भी व्यापार करने की सुविधा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने इस दिशा में कोई पहल नहीं की तो झारखंड भी यहां से कोयला और हरी सब्जी भेजना बंद कर देगा. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य में आलू की कीमत में असामान्य उछाल के कारण सरकार ने यह निर्णय लिया है. उन्होंने आश्वस्त किया कि इस मामले में वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात करेंगे. कोर्ट जा सकते हैं बंगाल के आलू व्यवसायीबंगाल सरकार की ओर से आलू की बिक्री रोकने के विरोध में बंगाल के आलू व्यवसायियों में रोष है. शुक्रवार को हुगली, वर्द्धमान, बांकुड़ा, मिदनापुुर, सिलिगुड़ी, वीरभूम, मुर्शिदाबाद समेत अन्य जिलों के आलू व्यवसायियों ने एक बैठक की. इसमें निर्णय लिया गया कि सोमवार को राज्य भर के कोल्ड स्टोरेज व आलू प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. सरकार से फैसला बदलने का आग्रह किया जायेगा. व्यवसायियों ने कहा कि सरकार ने मांगें नहीं मानीं तो व्यवसायी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे और कोर्ट की शरण में जायेंगे.
BREAKING NEWS
दूर नहीं हुई आलू की कमी
वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड में आलू का संकट बरकरार है. पश्चिम बंगाल सरकारी की रोक के बाद आलू झारखंड आना बंद हो गया है. राजधानी स्थित थोक मंडी पंडरा में आलू का आवक अन्य दिनों से कम हुआ. इस कारण आलू थोक मंडी में 19-20 रुपये प्रति किलो बिका. खुदरा मंडी में आलू 28-30 रुपये किलो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement