23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटा कपड़ा पहनने से मना किया, तो जान दे दी

रांची: कांके रोड के धावानगर में रहनेवाले शिक्षक बीके भारती की पुत्री राजलक्ष्मी (18) ने रविवार की सुबह नौ बजे कांके डैम में छलांग लगा दी. उसके पिता बीके भारती समस्तीपुर में शिक्षक हैं. राजलक्ष्मी मारवाड़ी कॉलेज में आइएससी की छात्र है. वह सुबह घर से टय़ूशन पढ़ने की बात कह कर निकली थी. घर […]

रांची: कांके रोड के धावानगर में रहनेवाले शिक्षक बीके भारती की पुत्री राजलक्ष्मी (18) ने रविवार की सुबह नौ बजे कांके डैम में छलांग लगा दी. उसके पिता बीके भारती समस्तीपुर में शिक्षक हैं. राजलक्ष्मी मारवाड़ी कॉलेज में आइएससी की छात्र है.

वह सुबह घर से टय़ूशन पढ़ने की बात कह कर निकली थी. घर से निकलते समय मां ने उसे छोटा कपड़ा पहन कर जाने से मना किया था. बताया जाता है कि इस बात से नाराज होकर उसने कांके डैम में छलांग लगा दी. सूचना मिलते गोंदा थाना की पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसे खोजने की कोशिश की. देर शाम तक राजलक्ष्मी का कुछ पता नहीं चला है. छात्र के परिजन घटनास्थल के समीप ही बैठे थे. हालांकि, पुलिस को राजलक्ष्मी के बैग से एक सुसाइडल नोट भी मिला है.

गुस्से में घर से निकली : ओरमांझी पीएचसी में स्टॉफ नर्स के रूप में कार्यरत मां सावित्री ने बताया कि उसकी बेटी राजलक्ष्मी सुबह टय़ूशन जाने के लिए छोटा कपड़ा पहन रही थी. मैंने उसे छोटा कपड़ा पहनने से मना किया. इस कारण वह काफी गुस्से में आ गयी. बाद में वह दूसरा कपड़ा पहन कर निकली. सुबह 10 बजे गोंदा पुलिस ने घटना की जानकारी दी. गोंदा पुलिस को राजलक्ष्मी का बैग मिला. उसमें उसका पहचान पत्र और सुसाइडल नोट था. पहचान पत्र में फोन नंबर के आधार पर पुलिस ने हमें सूचना दी. वे लोग धावननगर में अपने पिता के घर में रहते हैं. राजलक्ष्मी चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर है.

डैम किनारे नोट लिखा
कांके डैम के गेट के पास नहा रहे बच्चों ने बताया कि एक युवती (राजलक्ष्मी) को वहां बैठ कर कुछ लिखते देखा था. लिखने के बाद युवती ने डैम में छलांग लगा दी और डूब गयी. उसका बैग बहते हुए किनारे आ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें