17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आज सुबह आठ से शाम चार बजे तक बाधित रहेगी बिजली

रांची : हटिया ग्रिड की एक नंबर यूनिट में विद्युत उपकरणों (अपग्रेडेशन कार्य) को बदले जाने के कारण शुक्रवार को मेगा पावर ब्लॉक लिया गया है. इस कारण सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक बाधित आपूर्ति की जायेगी. हटिया ग्रिड की एक नंबर यूनिट के बंद रहने के चलते राजधानी को 35 मेगावाट […]

रांची : हटिया ग्रिड की एक नंबर यूनिट में विद्युत उपकरणों (अपग्रेडेशन कार्य) को बदले जाने के कारण शुक्रवार को मेगा पावर ब्लॉक लिया गया है. इस कारण सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक बाधित आपूर्ति की जायेगी.
हटिया ग्रिड की एक नंबर यूनिट के बंद रहने के चलते राजधानी को 35 मेगावाट कम बिजली उपलब्ध होगी.संचरण निगम द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के मुताबिक, अपग्रेडेशन कार्य के चलते 33 केवी कांके, धुर्वा, आरएंडी सेल, मेकॉन, हटिया, तुपुदाना, डिबडीह, सेटेलाइट कॉलोनी, सेवा सदन, रातू चट्टी, नगड़ी फीडर से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी. गौरतलब हो कि केंद्र सरकार के पावर सिस्टम डेवलपमेंट फंड (पीएसडीएफ) के तहत करीब 150 करोड़ से ग्रिडों के अपग्रेडेशन का कार्य पूरा किया जा रहा है.
मरम्मत का काम भी होगा : हटिया ग्रिड में अपग्रेडेशन कार्य के दौरान बिजली बंद रहने से राजधानी की आपूर्ति पर इसका असर पड़ेगा. ग्रिड बंद रहने के दौरान विद्युत आपूर्ति अंचल रांची के अधीक्षण अभियंता ने 33 केवी ब्रांबे और 33 केवी रातू फीडर से भी अलग से बिजली बंद रहने की घोषणा की है. इसके चलते रिंग रोड, बाजपुर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी. इस दौरान मरम्मत का कार्य होगा.
रांची. विद्युत प्रक्षेत्र के सभी डिवीजन में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के निबटारे के लिए शनिवार से विशेष कैंप लगाया जायेगा. इस दौरान इलेक्ट्रिक सप्लाई डिवीजन रांची ईस्ट, रांची बेस्ट, न्यू कैपिटल, डोरंडा, कोकर और रांची सेंट्रल में अलग-अलग दिन अस्थायी कैंपों में लोगों की शिकायत की जायेगी और उसका समाधान किया जायेगा.
कब कहां लगेगा कैंप
8 फरवरी : जोन्हा बाजार, सैनिक मार्केट, पुंदाग पीएसएस
10 फरवरी : सिंह मोड़ चौक, इंदिरा पैलेस, राजभवन पावर सब स्टेशन
11 फरवरी : मुकुंदा-मांडर, नगड़ी, बाजार टांड़, आइटीआइ पावर सब स्टेशन और राहे पावर सब स्टेशन
12 फरवरी : हरमू सब स्टेशन, बूटी मोड़, सोनाहातू पीएसएस और उर्गहुट्टू
13 फरवरी : बेड़ो पीएसएस, कोकर पीएसएस, पीठोरिया और तमाड़ पीएसएस
14 फरवरी : बुढ़मू, तुपुदाना, आरएमसीएच पीएसएस, बनता हजाम – टाटीसिलवे
15 फरवरी : ताला पंचायत भवन मांडर, लापुंग ब्लॉक, सदाबहार चौक, सुकरहुट्टू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें