छात्रा की मां व भाई को हॉकी स्टिक से पीट कर किया घायल
आरोपी भी है नाबालिग
रातू : हनुमान नगर में नाबालिग छात्रा से छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा के घर में घुस कर उसकी मां व भाई के साथ मारपीट की. छात्रा की मां के सिर व पेट जबकि भाई के पैर में चोट आयी है. घटना गुरुवार की है.
आरोपी भी नाबालिग है. मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा घटना की सूचना थाना को दे दी गयी है. जानकारी के अनुसार छात्रा के पिता द्वारा छेड़खानी से मना करने पर गुरुवार को आरोपी अपने भाई व दोस्तों के साथ पांच बाइक से छात्रा के घर पहुंचा. उसकी मां व भाई की हॉकी स्टीक से पिटाई कर फरार हो गया. घायलों को सीएचसी में इलाज के बाद रिम्स भेज दिया गया है.
छात्रा के पिता का आरोप है कि आरोपी का बड़ा भाई पुलिस संरक्षण में कबाड़ी व अंग्रेजी शराब की दुकान चलाता है. वह अवैध शराब रखने के आरोप में जेल जा चुका है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब वह घटना को लेकर न्याय के लिए थाना गये, तो पुलिस ने उन्हें अकेले इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया.