Advertisement
नामकुम : ऑटो चालक को जहर पिला कर 40 हजार लूटा, हुई मौत
घटना गुरुवार की, रिम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ा नामकुम : थाना क्षेत्र के रिंग रोड में ऑटो चालक शंभु कुमार पाठक को जहर पिलाकर अपराधियों ने 40 हजार रुपये लूट लिये. वहीं ऑटो चालक की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मामले में शंभु की पत्नी ममता देवी के बयान पर प्राथमिकी […]
घटना गुरुवार की, रिम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ा
नामकुम : थाना क्षेत्र के रिंग रोड में ऑटो चालक शंभु कुमार पाठक को जहर पिलाकर अपराधियों ने 40 हजार रुपये लूट लिये. वहीं ऑटो चालक की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मामले में शंभु की पत्नी ममता देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ममता देवी ने बताया कि उसके पति भाड़े की ऑटो चलाते थे. इसके अलावा जमीन का कारोबार करते थे. 23 जनवरी को सुबह पांच बजे ऑटो लेकर निकले थे. 10 बजे घर लौटे. कुछ देर रुकने के बाद बोले कि जमीन का पैसा लेने के लिए तुपुदाना जाना है. इसके बाद साढ़े बारह बजे फोन कर कहा कि 40 हजार रुपये मिला है, जिसमें 10 हजार ऑटो के मालिक को देना है.
शंभु ने यह भी बताया कि 20 हजार एक अन्य व्यक्ति से भी लेना है, उसका इंतजार कर रहा हूं. लगभग एक बजे शंभु ने पलांडु में रहने वाली अपनी भाभी को फोन कर आठ लोगों के लिए खाना बनाने को कहा. कुछ देर बाद शंभु ऑटो लेकर रामपुर बाजार स्थित क्लिनिक पहुंचे और ऑटो से उतरते ही गिर पड़े. उन्होंने क्लिनिक में मौजूद अपने बड़े भाई अरुण कुमार पाठक व डॉक्टर को बताया कि भुसूर रिंग रोड में उसे पेय पदार्थ में जहर मिलाकर पिलाया गया है. सफेद बोलेरो से आये युवकों ने उन्हें जहर पिलाया है. जिसमें से चार-पांच को वह पहचानते हैं.
उन युवकों ने उनकी जेब से पैसा व मोबाइल लूट लिया है. जहर पिलाने के बाद सभी खूंटी की अोर भाग निकले हैं. इतना कहने के बाद शंभु बेहोश हो गये. बड़े भाई उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. वहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया. जहां शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हो गयी. पुलिस हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement