Advertisement
रांची : किशोरी को लगाया काम पर दो की जगह छह बूंद पिलाया
रांची : अशोक नगर रोड नंबर चार के सामने स्थित अशोक पुरम में कई जगह पर चौथी और पांचवीं क्लास की बच्चियों द्वारा बूथ पर बच्चों को पोलियो ड्राॅप पिलाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि ये बच्चियां दो बूंद की जगह पांच-छह बूंद तक पोलियो ड्रॉप पिला रही थी कुछ लोगों […]
रांची : अशोक नगर रोड नंबर चार के सामने स्थित अशोक पुरम में कई जगह पर चौथी और पांचवीं क्लास की बच्चियों द्वारा बूथ पर बच्चों को पोलियो ड्राॅप पिलाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि ये बच्चियां दो बूंद की जगह पांच-छह बूंद तक पोलियो ड्रॉप पिला रही थी
कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो पोलियो ड्रॉप पिलाने का कांट्रैक्ट लेने वाला वहां पहुंचा और कुछ देर के लिए बच्चियों को ड्रॉप पिलाने से रोक दिया़ जानकारी के मुताबिक विद्यानगर में आंगनबाड़ी चलानेवाली एक महिला के पति ने पोलियो ड्रॉप पिलाने का कांट्रैक्ट लिया है और उस क्षेत्र में कई सेंटर पर बच्चियों को तैनात कर दिया था़ कई क्षेत्रों में इस प्रकार का मामला सामने आया है़ कांके में भी कई जगहों पर इस प्रकार की शिकायत मिली है़ इधर, सोमवार व मंगलवार को पोलिया की दवा पिलाने से वंचित बच्चों को घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मी दवा पिलायेंगे. सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद ने बताया कि दो दिन डोर-टू-डोर अभियान के दौरान लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा.
3.75 लाख को पिलायी खुराक
रांची : राष्ट्रीय पल्स पोलियाे अभियान के तहत रविवार को रांची जिले में तीन लाख 75 हजार बच्चों काे पल्स पोलियो की खुराक पिलायी गयी. शहरी क्षेत्र में तय लक्ष्य से 55 फीसदी बच्चों को पोलियाे की दवा दी गयी.
ग्रामीण क्षेत्र में शहर से ज्यादा 85 फीसदी बच्चों को दवा दी गयी. हालांकि पोलियो कार्यक्रम के तहत रांची में 57908 बच्चों काे पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. अभियान के तहत राजधानी के स्कूल-कॉलेज परिसर,अस्पताल व शहर के चौक-चौराहों पर स्वास्थ्य कर्मी बच्चों को पोलियाे की दवा पिलाये. इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, एयरपोर्ट सहित सार्वजिक स्थलों पर स्वास्थ्य कर्मी दवा के साथ मौजूद थे.
पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए 3,858 बूथ चिन्हित किये गये थे. 4,219 टीम का गठन कर जिम्मेदारी दी गयी थी. 291 ट्रांजिट व मेला टीम के अलावा 56 मोबाइल टीम गठन भी किया गया था. वहीं 8,437 वैक्सिनेटर व 560 सुपरवाइजर को इस अभियान की सफलता के लिए प्रतिनियुक्ति किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement