Advertisement
रांची : जरूरी काम सुबह में निबटा लें, हटिया ग्रिड से आज कम होगी बिजली आपूर्ति
रांची को 60 मेगावाट कम बिजली उपलब्ध होगी रांची : हटिया वन 132-33 केवी ग्रिड में बिजली उपकरणों को बदलने के लिए मेगा पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इस दौरान 18 जनवरी की सुबह आठ से शाम छह बजे तक राजधानी के बड़े इलाके में बिजली की भारी किल्लत होगी. इसके चलते शनिवार को राजधानी को […]
रांची को 60 मेगावाट कम बिजली उपलब्ध होगी
रांची : हटिया वन 132-33 केवी ग्रिड में बिजली उपकरणों को बदलने के लिए मेगा पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इस दौरान 18 जनवरी की सुबह आठ से शाम छह बजे तक राजधानी के बड़े इलाके में बिजली की भारी किल्लत होगी. इसके चलते शनिवार को राजधानी को 60 मेगावाट कम बिजली उपलब्ध होगी.
इसका असर 33 केवी हरमू, रातू, ब्रांबे, टाटीसिलवे, बेड़ो और कांके फीडर से जुड़े इलाके पर पड़ेगा. मेगा पावर ब्लॉक के दौरान यहां करीब-करीब बिजली पूरी तरह से बंद रहेगी. संचरण अंचल के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि केंद्र सरकार की पावर सिस्टम डेवलपमेंट फंड (पीएसडीएफ) के तहत ग्रिडों के अपग्रेडेशन का कार्य पूरा किया जा रहा है. हटिया वन ग्रिड में ट्रांसफार्मर नंबर वन निर्धारित अवधि तक बंद रखा जाएगा. मेगा पावर ब्लॉक के दौरान ग्रिड के मेन बस के चार आइसोलेटर को बदला जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement