Advertisement
रांची : जेइइ मेन जनवरी में 99.99 परसेंटाइल लाकर दयाल कुमार बना स्टेट टॉपर
रांची : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एटीए) ने जेइइ मेन जनवरी पेपर1 (बीटेक और बीई) का रिजल्ट शुक्रवार देर रात जारी कर दिया़ यह परीक्षा देश के 233 शहरों के 570 केंद्रों पर सात से नौ जनवरी तक दो-दो पालियों में हुई थी़ इसमें 8,69,010 परीक्षार्थी शामिल हुए थे़ परीक्षा में झारखंड के दयाल कुमार 99.99 […]
रांची : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एटीए) ने जेइइ मेन जनवरी पेपर1 (बीटेक और बीई) का रिजल्ट शुक्रवार देर रात जारी कर दिया़ यह परीक्षा देश के 233 शहरों के 570 केंद्रों पर सात से नौ जनवरी तक दो-दो पालियों में हुई थी़ इसमें 8,69,010 परीक्षार्थी शामिल हुए थे़ परीक्षा में झारखंड के दयाल कुमार 99.99 स्कोर के साथ स्टेट टॉपर बने हैं. इस परीक्षा के लिए 9,21,261 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था़ इनमें 6,38,220 लड़के, 2,83,037 लड़कियां और चार ट्रांसजेंडर थे़ हालांकि परीक्षा में 6,04,981 लड़के, 2,64,026 लड़कियां और तीन ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल हुए थे़ अभ्यर्थियों का स्कोर कार्ड एनटीए की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है़
जेइइ मेन अप्रैल की तिथि भी घोषित : इसी के साथ जेइइ मेन अप्रैल परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की तिथि भी जारी कर दी गयी है़ अभ्यर्थी सात फरवरी से सात मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क और परीक्षा के लिए जरूरी फोटो आठ मार्च तक जमा होगा. जेइइ मेन अप्रैल की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी. यह परीक्षा पांच, सात, नौ और 11 अप्रैल के बीच होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement