Advertisement
रांची : क्लोन चेक से स्कूल के खाते से 45 लाख की निकासी का प्रयास
रांची : बूटी मोड़ के आगे डुमरदगा विद्यालय मार्ग स्थित लोयला कॉन्वेंट स्कूल (उमा एजुकेशन ट्रस्ट की इकाई) के खाता से चेक क्लोन के माध्यम से 45 लाख रुपये निकालने का प्रयास एन हरि बाबू नामक साइबर अपराधी ने किया. इस संबंध में स्कूल के निदेशक सत्यप्रकाश ने खेल गांव थाना मेें उक्त साइबर अपराधी […]
रांची : बूटी मोड़ के आगे डुमरदगा विद्यालय मार्ग स्थित लोयला कॉन्वेंट स्कूल (उमा एजुकेशन ट्रस्ट की इकाई) के खाता से चेक क्लोन के माध्यम से 45 लाख रुपये निकालने का प्रयास एन हरि बाबू नामक साइबर अपराधी ने किया. इस संबंध में स्कूल के निदेशक सत्यप्रकाश ने खेल गांव थाना मेें उक्त साइबर अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है़ प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि एन हरि बाबू नामक व्यक्ति जिस नंबर के चेक का क्लोन कर राशि निकालने बूटी मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा पहुंचा था़, वह कैंसिल किया हुआ चेक उनके पास है.
45 लाख रुपये बड़ी राशि होने के कारण बैंक मैनेजर ने उन्हें इसकी जानकारी दी व इसके निकालने का उद्देश्य पूछा़ इसके बाद उन्होंने किसी को बैंक भेजे जाने से इनकार किया व राशि किसी भी हालत में किसी को देने से मना कर दिया़ सत्यप्रकाश के अनुसार जिस चेक का इस्तेमाल एन हरि बाबू नामक व्यक्ति ने इस्तेमाल किया है, वह चेकबुक 2015 में निर्गत हुआ था़ उस नंबर के चेक को उन्होंने कैंसिल करके अपने पास रखा है. साइबर अपराधी के पास से वह चेक कैसे पहुंचा़, यह जांच का विषय है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ मामले की जांच में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement