रांची : कोडरमा जिले पिपराडीह में बीते दिनों 11 हजार वोल्ट के झूलते तार की चपेट में आने पर एक महिला झुलस गयी. उक्त महिला संगीता देवी के झुलसने के बाद वहां स्थानीय बिजली अभियंताओं के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.
Advertisement
लटकते तार से महिला झुलसी, सीएम ने जांच का आदेश दिया
रांची : कोडरमा जिले पिपराडीह में बीते दिनों 11 हजार वोल्ट के झूलते तार की चपेट में आने पर एक महिला झुलस गयी. उक्त महिला संगीता देवी के झुलसने के बाद वहां स्थानीय बिजली अभियंताओं के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. प्रभात खबर ने इस मामलो के प्रकाशित भी किया था. इधर प्रभात […]
प्रभात खबर ने इस मामलो के प्रकाशित भी किया था. इधर प्रभात खबर का कतरन दिखाते हुए इस मामले की शिकायत झामुमो कोडरमा जिला कमेटी ने मुख्यमंत्री से की. उनका कहना है कि तार झूलने की सूचना विद्युत विभाग को पूर्व में ही दी गयी थी.
पर विभाग ने कुछ नहीं किया. उल्टे महिला के झुलसने पर गाड़ी के ड्राइवर पर मुकदमा कर दिया. मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोडरमा डीसी को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है. साथ ही दोषियों पर कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है.
जांच कमेटी गठित : डीसी कोडरमा ने मुख्यमंत्री को सूचित किया है दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गयी है. एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. जांच दल की रिपोर्ट आते ही दोषियों पर यथाशीघ्र कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement