31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड: 4210.08 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश, विधानसभा में आज होगी चर्चा

4210.08 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश रांची : सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 4210.08 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अनुपूरक बजट पेश किया. आठ जनवरी को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. चर्चा के बाद इसे पारित किया जा सकेगा. राज्य सरकार की ओर […]

4210.08 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश
रांची : सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 4210.08 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अनुपूरक बजट पेश किया. आठ जनवरी को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. चर्चा के बाद इसे पारित किया जा सकेगा. राज्य सरकार की ओर से पेश 4210.08 करोड़ के अनुपूरक बजट में 3803.58 करोड़ रुपये का प्रावधान राजस्व खर्च के लिए और 406.49 करोड़ रुपये का प्रावधान पूंजीगत खर्च के लिए किया गया है.
राजस्व खर्च के लिए किया गया प्रावधान अनुपूरक बजट में निहित राशि का 90.34 प्रतिशत है. अनुपूरक बजट मे कुल 2424.36 करोड़ रुपये का प्रावधान चार्जड एक्सपेंडिचर के रूप में किया गया है. यानी सरकार को किसी भी हालत में इस खर्च की भरपाई करनी ही होगी. अनुपूरक बजट में सबसे ज्यादा 951.56 करोड़ रुपये का प्रावधान ग्रामीण विकास विभाग के लिए किया गया है.समाज कल्याण विभाग के लिए 635.19 करोड़ और ऊर्जा विभाग के लिए 555.56 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
अनुपूरक बजट का ब्योरा (लाख में)
विभाग राशि
कृषि 1114.45
पशुपालन 467.83
भवन निर्माण 10.50
मंत्रिमंडल समन्वय 332.00
राज्यपाल सचिवालय 48.22
मंत्रिमंडल निर्वाचन 831.00
मंत्रिमंडल निगरानी 126.83
सहकारिता 41.18
ऊर्जा 55556.64
उत्पाद 409.16
वित्त 237.00
राष्ट्रीय बचत 6.10
वाणिज्यकर 1714.54
खाद्य आपूर्ति 18038.08
वन पर्यावरण 5132.73
स्वास्थ्य 26576.16
उच्च शिक्षा 4882.00
गृह 61871.87
उद्योग 286.35
पीआरडी 1818.70
श्रम नियोजन 1185.11
विधि 4293.00
हाइकोर्ट 1725.00
खान भूतत्व 236.89
अल्पसंख्यक कल्याण 168.50
जेपीएससी 651.14
योजना 45.75
पेयजल 978.19
कार्मिक 263.04
निबंधन 376.12
आपदा प्रबंधन 40606.26
भू राजस्व 4479.44
पथ निर्माण 6.23
ग्रामीण विकास 95156.73
विज्ञान प्रावैधिकी 1363.69
स्कूली शिक्षा 42.15
सूचना प्रावैधिकी 8.10
पर्यटन 15.93
परिवहन 86.50
नगर विकास 5864.52
जल संसाधन 44.22
लघु सिंचाई 82.83
कल्याण 5063.35
कला संस्कृति 670.55
मत्स्य 1200.00
डेयरी 31.09
आरइओ 5567.10
पंचायती राज 4.90
सेकेंड्री शिक्षा 25.00
प्राथमिक शिक्षा 7125.00
समाज कल्याण 63519.12

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें