1815 रुपये प्रति क्विंटल धान क्रय किया जायेगा
प्रति क्विंटल 185 रुपये बोनस के रूप में मिलेंगे
नामकुम : नामकुम लैंपस में सोमवार को धान अधिप्राप्ति केंद्र का उदघाटन किया गया. उदघाटन जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार, बीडीओ देवदत्त पाठक, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी लतिका सुलंकी, जिप सदस्य आरती कुजूर व खिजरी मुखिया रामोतार केरकेट्टा ने संयुक्त रूप से किया. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि यह जिला का पहला धान अधिप्राप्ति केंद्र है. यहां किसानों को प्रति क्विंटल धान की कीमत 1815 रुपये दी जायेगी. साथ ही प्रति क्विंटल 185 रुपये बोनस के रूप में दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि नामकुम लैंपस जिले के बेहतर लैंपसों में एक है. इसे राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिल चुका है. बीडीअो ने कहा कि किसानों की सुविधा व बिचौलिया प्रथा समाप्त करने के लिए यह व्यवस्था दी गयी है, जो त्रुटि होगी उसे दूर किया जायेगा. आरती कुजूर ने कहा कि वर्तमान सरकारी प्रक्रिया काफी जटिल है, जिसका लाभ बिचौलिये उठाते हैं. प्रक्रिया सरल बनायी जाये ताकि किसानों को जल्द धान का पैसा मिल सके. इस पर जिला सहकारिता पदाधिकारी ने प्रक्रिया को जल्द सरल बनाने की बात कही है. मौके पर लैंपस प्रबंधक नीरज कुमार, नीलू कुमार, पंसस अंजली लकड़ा, रेणु कुमारी सहित किसान उपस्थित थे.