23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : तय लक्ष्य से आधे राजस्व की भी नहीं हो सकी वसूली

रांची : चालू वित्तीय वर्ष के दौरान सरकार को वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 44.80 प्रतिशत राजस्व ही मिला है. पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान नवंबर तक सरकार को अपने वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 46.97 प्रतिशत राजस्व मिला था. वहीं, सरकार के कर-राजस्व के पांच प्रमुख स्रोतों में से एक को छोड़ दें, तो बाकी में […]

रांची : चालू वित्तीय वर्ष के दौरान सरकार को वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 44.80 प्रतिशत राजस्व ही मिला है. पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान नवंबर तक सरकार को अपने वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 46.97 प्रतिशत राजस्व मिला था. वहीं, सरकार के कर-राजस्व के पांच प्रमुख स्रोतों में से एक को छोड़ दें, तो बाकी में पिछले साल के मुकाबले वसूली के प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गयी है.
महालेखाकार के आंकड़ों के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले चालू वित्तीय वर्ष के दौरान कर-राजस्व और गैर-कर राजस्व, दोनों मदों में वसूली का प्रतिशत कम रहा. चालू वित्तीय वर्ष में नवंबर तक सरकार को कर-राजस्व मद में लक्ष्य के रूप में 46.25 प्रतिशत राजस्व मिला है. इसी अवधि में पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान सरकार को वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 48.44 प्रतिशत राजस्व मिला था. इसी तरह चालू वित्तीय वर्ष के दौरान गैर-कर राजस्व के रूप में भी सरकार को लक्ष्य के मुकाबले 46.18 प्रतिशत राजस्व मिला है. पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान सरकार को अपने लक्ष्य के मुकाबले गैर-कर राजस्व के रूप में 51.01 प्रतिशत राजस्व मिला था.
केंद्रीय करों में 4.49 प्रतिशत हिस्सेदारी में कमी, जीएसटी में 2.65 प्रतिशत की गिरावट
सरकार के अपने कर-राजस्व के स्रोतों में पिछले साल के मुकाबले कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. स्टांप-निबंधन, भू-राजस्व और केंद्रीय करों में मिलनेवाली हिस्सेदारी में गिरावट दर्ज की गयी. चालू वित्तीय वर्ष के दौरान स्टांप-निबंधन में पिछले साल के मुकाबले 2.39 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. भू-राजस्व मद में भी 14.34 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी.
केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के मामले में भी 4.49 प्रतिशत की कमी पायी गयी है. जीएसटी में भी 2.65 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. सिर्फ वाणिज्यकर(वैट) मद में पिछले साल के मुकाबले वसूली का प्रतिशत बेहतर है. इसका मुख्य कारण डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत बतायी जा रही है. इस मद में पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान लक्ष्य के मुकाबले 41.98 प्रतिशत और इस साल 45.70 प्रतिशत की वसूली हुई है.
राजस्व प्राप्तियों का ब्योरा (करोड़ में)
मद लक्ष्य वसूली उपलब्धि पिछले साल
जीएसटी 11200.00 5075.73 45.32% 47.97%
स्टांप रजिस्ट्रेशन 700.01 293.32 41.90% 44.29%
भू राजस्व 649.98 149.59 23.01% 37.35%
वाणिज्यकर 5050.00 2308.07 45.70% 41.98%
उत्पाद 1600.00 1145.54 71.70% 53.48%
केंद्रीय करों में हिस्सा 289000.46 13262.99 45.73% 50.22%
गैर-कर राजस्व 10718.81 4950.40 46.18% 51.01%
(स्रोत- महालेखाकार)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें