Advertisement
रांची : शपथ ग्रहण समारोह को लेकर मार्ग का निर्धारण
रांची : मोरहाबादी मैदान में 29 दिसंबर को नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस दौरान आम लोगों को परेशानी न हो, इसको लेकर मार्ग का निर्धारण किया गया है. सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने एवं वीवीआइपी, वीआइपी व अन्य आगंतुकों के सभा स्थल तक पहुंचने के लिए मार्ग का निर्धारण किया गया है़ […]
रांची : मोरहाबादी मैदान में 29 दिसंबर को नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस दौरान आम लोगों को परेशानी न हो, इसको लेकर मार्ग का निर्धारण किया गया है. सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने एवं वीवीआइपी, वीआइपी व अन्य आगंतुकों के सभा स्थल तक पहुंचने के लिए मार्ग का निर्धारण किया गया है़
सफेद पास वाले वाहन एटीआइ मोड़ होते हुए सिदो-कान्हू पार्क मोड़ से रांची कॉलेज होते हुए राजकीय अतिथिशाला से बायें मुड़ कर दायें मार्ग होते हुए वीवीआइपी गेट से प्रवेश कर सभा स्थल पर पहुंचेंगे.
इन वाहनों की पार्किंग सभा स्थल के पीछे होगी. इस मार्ग को संरक्षित मार्ग के रूप में घोषित किया गया है. विशेष परिस्थिति में समयानुसार इस संरक्षित मार्ग से पीला पास युक्त वाहन भी प्रवेश कर अतिथिशाला से बायें मुड़ कर सीधे रजिस्ट्री कार्यालय के पास स्थित कटिंग से दायें मुड़ कर सभा स्थल के पश्चिम में बने पार्किंग स्थल पर वाहनों को पार्क कर वहां से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे़
किसी भी परिस्थिति में इस संरक्षित मार्ग से हरा व ब्लू पास युक्त वाहन एवं अन्य प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा़ साथ ही राम मंदिर से सिदो-कान्हू पार्क की ओर जाने वाले वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा़
एसएसपी आवास चौक से मोरहाबादी जाने वाले मार्ग पर सिर्फ पीला व ब्लू पास वाले वाहनों का प्रवेश होगा़ इस मार्ग से अन्य किसी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा़
पीला पास युक्त वाहन उपायुक्त आवास के आगे से होते हुए राजकीय अतिथिशाला से बायें मुड़ कर पुन: दायें मुड़ कर रजिस्ट्री कार्यालय के पास कटिंग से होकर सभा स्थल के पश्चिम में बने पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे. ब्लू पास युक्त वाहन उपायुक्त आवास के आगे गुरुजी अावास होते हुए आगे बढ़ेंगे. इन वाहनों की पार्किंग टीओपी मोरहाबादी व आर्मी मैदान में होगी.
मीडिया कर्मी एसएसपी आवास व उपायुक्त आवास होते हुए मोरहाबादी जाने वाले मार्ग में सीधे आर्मी मैदान में वाहन पार्क करेंगे और वहां से गेट नंबर- दो से सभा स्थल में प्रवेश करेंगे़
करमटोली मार्ग से मोरहाबादी में प्रवेश करने वाले वाहन सब्जी मंडी मोड़ से ट्रांसफॉर्मर मोड़ होते आर्मी मैदान में वाहन पार्क कर वहां से गेट नंबर-तीन से सभा स्थल में प्रवेश करेंगे़ बोड़ेया की तरफ से आनेवाले वाहनों का पार्किंग स्थल आर्मी मैदान होगा. इस मार्ग से आनेवाले पीला पास युक्त वाहन मान्या पैलेस होते हुए सभा स्थल के पश्चिम बने पार्किंग स्थल में वाहन खड़ी कर अपने गंतव्य स्थान पर जायेंगे़
किस पास वाले वाहन कहां पार्क होंगे
सफेद पास वाली गाड़ियां मंच के पीछे वीवीआइपी पार्किंग में पार्क होंगी़
पीला पास वाली गाड़ियों के लिए मंच के पश्चिम में पार्किंग स्थल बनाया गया है.
ब्लू पास वाली गाड़ियां मोरहाबादी टीओपी व आर्मी ग्राउंड में पार्क होंगी़
हरा पास वाली गाड़ियां आर्मी मैदान व जनजातीय संग्रहालय मैदान में पार्क होंगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement