छात्रों की मांग पर कुलपति ने लिया फैसलाभौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, जंतु विज्ञान, भूगर्भशास्त्र व वनस्पति शास्त्र विभाग में बढ़ी सीटेंमुख्य संवाददाता, रांचीरांची विवि प्रशासन ने छात्रों की मांग पर स्नातकोत्तर के छह विषयों में नामांकन के लिए वर्तमान सत्र से सीटों में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. कुलपति डॉ एलएन भगत की अध्यक्षता में बुधवार को स्नातकोत्तर के विभागाध्यक्षों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. जिन विषयों में 20 प्रतिशत सीटों में वृद्धि की गयी है. उनमें भौतिकी, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, जंतु विज्ञान, भूगर्भशास्त्र व गणित विषय शामिल हैं. गणित व भूगर्भशास्त्र को छोड़ कर भौतिकी, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र व जंतु विज्ञान विषय में वर्तमान में 50-50 सीटें हैं. अब यहां 10 सीटों की वृद्धि कर दी गयी है. इस तरह इन विभागों में 60 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. पीजी में नामांकन के लिए फार्म जमा करने की अंतिम तिथि छह अगस्त थी. सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे लोग सभी फार्म की स्क्रूटनी कर उसे अपलोड करें. इसके बाद मेरिट लिस्ट शीघ्र जारी करें ताकि समय पर नामांकन के बाद 15 अगस्त के बाद कक्षाएं आरंभ की जा सकें.
रांची विवि : पीजी के छह विषयों में 20 प्रतिशत सीटें बढ़ीं
छात्रों की मांग पर कुलपति ने लिया फैसलाभौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, जंतु विज्ञान, भूगर्भशास्त्र व वनस्पति शास्त्र विभाग में बढ़ी सीटेंमुख्य संवाददाता, रांचीरांची विवि प्रशासन ने छात्रों की मांग पर स्नातकोत्तर के छह विषयों में नामांकन के लिए वर्तमान सत्र से सीटों में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. कुलपति डॉ एलएन भगत की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement