28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

साढ़े तीन हजार विद्युतकर्मी होंगे शामिलनियुक्ति नियमावली पास नहीं होने पर जताया विरोधवरीय संवाददाता, रांचीराज्य के साढ़े तीन हजार विद्युतकर्मियों ने 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. बिजली कंपनियों की बोर्ड मीटिंग में नियुक्ति नियमावली पारित नहीं होने पर विद्युतकर्मियों ने विरोध जताया है. विद्युत सप्लाइ तकनीकी श्रमिक संघ की […]

साढ़े तीन हजार विद्युतकर्मी होंगे शामिलनियुक्ति नियमावली पास नहीं होने पर जताया विरोधवरीय संवाददाता, रांचीराज्य के साढ़े तीन हजार विद्युतकर्मियों ने 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. बिजली कंपनियों की बोर्ड मीटिंग में नियुक्ति नियमावली पारित नहीं होने पर विद्युतकर्मियों ने विरोध जताया है. विद्युत सप्लाइ तकनीकी श्रमिक संघ की बुधवार को बिहार क्लब में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसके पूर्व चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. जिसकी घोषणा गुरुवार को होगी. संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह के साथ 28 जनवरी को हुई बैठक में ही अस्थायी डेली वेजेज कर्मचारियों को स्थायी करने का निर्णय लिया गया था. इसके लिए मंत्री ने कमेटी बनायी थी. कमेटी के सर्वे में 2792 मैनडेज कर्मी व 634 अनुबंध कर्मचारी मिले. जिन्हें स्थायी करने के लिए नियुक्ति नियमावली बनायी गयी थी. दो बार बैठक में इसे टाल दिया गया. श्री राय ने कहा कि बोर्ड के अधिकारी इसे अचार संहिता तक टालना चाहते हैं ताकि नियुक्ति न हो सके. यही वजह है कि संघ ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें