Advertisement
झारखंड के प्रत्येक पंचायत में बनेगा एक लीडर विद्यालय
झारखंड शिक्षा परियोजना ने 4370 स्कूलों को किया चिह्नित रांची : राज्य के प्रत्येक पंचायत में एक विद्यालय को लीडर विद्यालय के रूप में विकसित किया जायेगा. झारखंड शिक्षा परियोजना ने इसके लिए 4370 विद्यालय को चिह्नित किया है. इसे पंचायत का मॉडल विद्यालय बनाया जायेगा. लीडर स्कूल के रूप में जिन विद्यालयों को चिह्नित […]
झारखंड शिक्षा परियोजना ने 4370 स्कूलों को किया चिह्नित
रांची : राज्य के प्रत्येक पंचायत में एक विद्यालय को लीडर विद्यालय के रूप में विकसित किया जायेगा. झारखंड शिक्षा परियोजना ने इसके लिए 4370 विद्यालय को चिह्नित किया है. इसे पंचायत का मॉडल विद्यालय बनाया जायेगा. लीडर स्कूल के रूप में जिन विद्यालयों को चिह्नित किया गया है, उनमें कक्षा एक से 12वीं तक की पढ़ाई होगी. इन विद्यालयों को पहले ब्राउंज सर्टिफिकेट (कांस्य प्रमाणीकरण) के लिए तैयार किया जायेगा.
ब्राउंज सर्टिफिकेट मिलने के बाद विद्यालयों को चरणबद्ध तरीके के गोल्ड सर्टिफिकेट के लिए तैयार किया जायेगा. इन विद्यालयों में मापदंड के अनुरूप शिक्षकों का पदस्थापन किया जायेगा. इसे लेकर जल्द ही जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक व संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक की बैठक होगी.
216 विद्यालय को मिला है ब्राउंज सर्टिफिकेट : राज्य के 216 विद्यालयों को अब तक ब्राउंज सर्टिफिकेट मिला है. अगले वर्ष पांच हजार विद्यालयों के प्रमाणीकरण का लक्ष्य रखा गया है. जिन 216 विद्यालयों को ब्रांउज सर्टिफिकेट मिला है, उनके शिक्षकों को पिछले दिनों सम्मानित किया गया था.
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने अब इन विद्यालयों के एक-एक शिक्षक को शैक्षणिक भ्रमण पर भेजने का निर्णय लिया है. संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक से शिक्षकों का नाम देने को कहा गया है. शिक्षकों को फरवरी में अलग-अलग ग्रुप में शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement