28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : हरमू मुक्तिधाम के समीप मिला बच्चे का कटा सिर, बलि की आशंका

बलि की आशंका : बच्चे की नहीं हुई शिनाख्त रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू पुल के समीप बुधवार को पुलिस ने छह माह से अधिक उम्र के एक बच्चे का कटा हुआ सिर बरामद किया. घटना के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन पता नहीं […]

बलि की आशंका : बच्चे की नहीं हुई शिनाख्त
रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू पुल के समीप बुधवार को पुलिस ने छह माह से अधिक उम्र के एक बच्चे का कटा हुआ सिर बरामद किया. घटना के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन पता नहीं चल सका. घटनास्थल से कुछ दूरी पर मुक्तिधाम है. इस वजह से चर्चा है कि कहीं तंत्र सिद्धि के लिए बच्चे की बलि, तो नहीं दी गयी. इधर, पुलिस ने पंचनामा के बाद सिर को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. साथ ही स्टेशन डायरी मेें इंट्री कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या या और कोई तथ्य सामने आने के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. बलि की चर्चा पर भी पुलिस जांच कर रही है. हालांकि सिर को देखने से पुलिस को हत्या की घटना पर संदेह है. क्योंकि सिर के निचले हिस्से पर शार्प कटिंग के निशान नहीं हैं. सिर कटा शव करीब तीन दिन पुराना है. घटनास्थल के आसपास खून भी नहीं मिला है. जबकि स्थानीय लोगों के अनुसार सिर को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि सिर धड़ से नोचा गया है या किसी भोथरे हथियार से संभवत: काटा गया होगा.
पुलिस को मामले में आसपास के कुछ ऑटो चालकों से जानकारी मिली है कि कुछ लोग तीन-चार दिन पूर्व हरमू मुक्तिधाम के पीछे नदी के किनारे शव दफनाने थे. इसलिए पुलिस को इस बात की भी आशंका है कि कहीं सिर कुत्तों के द्वारा धड़ से नोच कर घटनास्थल पर तो नहीं लाया गया था. इस वजह से अरगोड़ा थाना की पुलिस आस-पास के इलाके में मरनेवाले बच्चे के बारे भी जानकारी एकत्र कर रही है.
कुत्तों के नोचने के बाद लोगों ने देखा : जानकारी के अनुसार कटे सिर को कुत्ते नोच रहे थे. आसपास कचड़ा और पुराने कपड़े थे. तब लोगों ने वहां से कुत्तों को मारकर भगाया और घटना की सूचना पुलिस को दी. इस बीच बच्चे का कटा हुआ सिर मिलने की जानकारी के बाद बड़ी संख्या में आस-पास के लोग जुट गये. रास्ते से गुजरने वाले वाहन चालक भी सड़क पर वाहन खड़ी कर घटना की जानकारी लेने लगे. इस कारण सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. पुलिस जब वहां से सिर को उठा कर ले गयी, तब धीरे-धीरे वहां से लोग जाने लगे. इसके बाद जमा हटा.
कटा हुआ सिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामला हत्या का है या कुछ और, इसकी जांच की जा रही है. शव मुक्तिधाम के समीप होने से बलि के लिए हत्या की आशंका के बिंदु पर भी जांच की जा रही है.
-सौरभ कुमार, सिटी एसपी रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें