28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में पांच व गढ़वा में एक फीसदी भी रोपा नहीं

गढ़वा व पलामू में सामान्य से 70 फीसदी कम हुई बारिश रांची . गढ़वा में चालू खरीफ के मौसम में सांकेतिक रोपा हो पाया है. यहां कुल 54 हजार हेक्टेयर में धान लगाये जाने का लक्ष्य था. इसमें कहीं-कहीं धान लगाया गया है. इस जिले में जून से अगस्त तक औसतन 779 मिमी बारिश होनी […]

गढ़वा व पलामू में सामान्य से 70 फीसदी कम हुई बारिश रांची . गढ़वा में चालू खरीफ के मौसम में सांकेतिक रोपा हो पाया है. यहां कुल 54 हजार हेक्टेयर में धान लगाये जाने का लक्ष्य था. इसमें कहीं-कहीं धान लगाया गया है. इस जिले में जून से अगस्त तक औसतन 779 मिमी बारिश होनी चाहिए. लेकिन, मात्र 209 मिमी ही बारिश चार अगस्त तक हो पायी. सामान्य से 70 फीसदी कम बारिश हुई है. गढ़वा में कृषि विभाग ने 26 हजार हेक्टेयर में मक्का लगाने का लक्ष्य रखा था. इसकी तुलना में 15 हजार हेक्टेयर में मक्का लगाया जा सका है. किसानों ने धान की खेती नहीं होता देख, दलहन और तेलहन खेतों में लगाया है. लक्ष्य का करीब 70 फीसदी दलहन और 55 फीसदी तेलहन लगाया गया है. कुछ ऐसी ही स्थिति पलामू की है. पलामू में मात्र पांच फीसदी खेतों में धान लगाया जा सका है. जून से अगस्त तक पलामू में 755 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. इसकी तुलना में मात्र 237 मिमी ही बारिश हो पायी है. यहां 47 हजार हेक्टेयर में धान लगाने का लक्ष्य रखा गया था. इसकी तुलना में मात्र दो हजार हेक्टेयर में ही धान लगाया जा सका है. यहां लक्ष्य के 70 फीसदी खेतों में मक्का तथा 62 फीसदी खेतों में दलहन लगाया गया है. लक्ष्य के 54 फीसदी में तेलहन लगाया गया है. राज्य में 44 फीसदी रोपा पूरे राज्य में अब तक लक्ष्य का करीब 44 फीसदी रोपा हो गया है. नौ जिले में 30 फीसदी या इससे कम रोपा हो पाया है. नौ जिलों में चार अगस्त तक 50 फीसदी या इससे अधिक धान रोपा का काम हो गया है. राज्य में 1767 हजार हेक्टेयर में धान लगाने का लक्ष्य रखा गया था. अब तक 784 हजार हेक्टेयर में धान लगाया जा चुका है. कुल 298 हजार हेक्टेयर में मक्का लगाने का लक्ष्य था. इसकी तुलना में 231 हजार हेक्टेयर में मक्का लग चुका है. 497 हजार हेक्टेयर में दलहन लगाना था. अब तक 248 हजार हेक्टेयर में दलहन लग चुका है. लक्ष्य का 38 फीसदी देलहन लगाया गया. बारिश सामान्य से मात्र 20 मिमी ही कम राज्य में जुलाई में सामान्य से मात्र 20 मिमी ही कम बारिश हुई है. कईिजलों में तो जून-जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, देवघर, पाकुड़ में सामान्य से अधिक बारिश हुई. वहीं रामगढ़ में सामान्य से 50 फीसदी कम बारिश हुई है. राज्य में जून और जुलाई में सामान्यत: 523 मिमी बारिश होनी चाहिए. इसकी तुलना में 414 मिमी बारिश हो चुकी है. जुलाई माह में सामान्यत: 327 मिमी बारिश होनी चाहिए, जिसकी तुलना में 305 मिमी बारिश हुई.जिलाआच्छादन (धान) रांची40.10गुमला28.06सिमडेगा55.37लोहरदगा23.91पू सिंहभूम49.38प सिंहभूम61.90सरायकेला57.23पलामू5.26गढ़वा0.41लातेहार38.10हजारीबाग30.00चतरा27.00कोडरमा47.16गिरिडीह54.82धनबाद25.00बोकारो32.85दुमका 54.27जामताड़ा60.84देवघर56.00गोड्डा73.00साहेबगंज82.47पाकुड़80.00रामगढ़25.00खूंटी26.30नोट : चार अगस्त तक धान रोपा की स्थिति (प्रतिशत में)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें