Advertisement
रांची : इंजीनियरों की टीम आठ को जायेगी मदुरई
रांची : पथ निर्माण विभाग व ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव के साथ ही छह इंजीनियरों की टीम आठ दिसंबर को मदुरई जायेगी. दोनों सचिव के नेतृत्व में टीम वहां जाकर प्लास्टिक से बनी सड़कों का अध्ययन करेगी. यह देखा जायेगा कि प्लास्टिक के इस्तेमाल से बनी सड़क कितनी टिकाऊ है. इसके इस्तेमाल के लिये […]
रांची : पथ निर्माण विभाग व ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव के साथ ही छह इंजीनियरों की टीम आठ दिसंबर को मदुरई जायेगी. दोनों सचिव के नेतृत्व में टीम वहां जाकर प्लास्टिक से बनी सड़कों का अध्ययन करेगी. यह देखा जायेगा कि प्लास्टिक के इस्तेमाल से बनी सड़क कितनी टिकाऊ है. इसके इस्तेमाल के लिये कौन सा तरीका सबसे बेहतर है.
इन सारी चीजों का अध्ययन किया जायेगा. इसके साथ ही सड़कों का निर्माण एसएचजी के माध्यम से कराने की व्यवस्था का भी आकलन किया जायेगा. वहां के पदाधिकारियों व इंजीनियरों के साथ इस पर विचार-विमर्श किया जायेगा. टीम वहां आठ से 10 दिसंबर तक रहेगी. एक-एक पहलू के अध्ययन के बाद टीम झारखंड में इसे लागू करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement