17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : छह करोड़ रुपये कर्ज भी ले चुका है सचदेवा कॉलेज का निदेशक

रुपये डूब जाने की आशंका से कई लोग हैं परेशान रांची : विद्यार्थियों के नाम पर लोन लेने के आरोपी सचदेवा कॉलेज (सर्कुलर रोड) के निदेशक राजीव रंजन के खिलाफ कई व्यापारियों ने भी शिकायत की है. लालपुर पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार राजीव रंजन ने कुछ व्यवसायियों और दूसरे लोगों से भी छह […]

रुपये डूब जाने की आशंका से कई लोग हैं परेशान
रांची : विद्यार्थियों के नाम पर लोन लेने के आरोपी सचदेवा कॉलेज (सर्कुलर रोड) के निदेशक राजीव रंजन के खिलाफ कई व्यापारियों ने भी शिकायत की है. लालपुर पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार राजीव रंजन ने कुछ व्यवसायियों और दूसरे लोगों से भी छह करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज लिया है.
हालांकि इस मामले में किसी ने थाना में शिकायत दर्ज नहीं करायी है, लेकिन राजीव रंजन के जेल जाने से रुपये डूब जाने की आशंका से कई लोग परेशान हैं. इधर मुंबई की जिस कंपनी से छात्रों के नाम पर लोन लिये गये हैं, उस कंपनी से भी लालपुर पुलिस ने विस्तृत जानकारी मांगी है.
लोन के लिए छात्रों के फर्जी हस्ताक्षर किये गये
शुरुआती जांच में पुलिस को संदेह है कि लोन के लिए छात्रों के फर्जी हस्ताक्षर किये गये. साथ ही सत्यापन के लिए फाइनांस कंपनी को अपने किसी व्यक्ति या सहयोगी का नंबर लोन के फॉर्म में डालने का काम राजीव रंजन ही करता है. इस कारण लोन देनेवाली कंपनी को भी संदेह नहीं होता है. ठगी में हासिल रुपये के निवेश सहित अन्य जानकारी हासिल करने के लिए लालपुर पुलिस राजीव रंजन को रिमांड पर लेगी.
रांची. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की विशेष अदालत में शनिवार को 2.49 करोड़ रुपये की मनी लाउंड्रिंग मामले में दो साइबर आरोपियों ने सरेंडर किया. अदालत ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में दो दिसंबर तक के लिए जेल भेज दिया.
जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मिरगा गांव संतोष मंडल व गणेश मंडल के खिलाफ 2.49 करोड़ रुपये की मनी लाउंड्रिंग का आरोप है. सरेंडर करने के साथ दोनों ने जमानत याचिका भी दायर की. याचिका पर सुनवाई दो दिसंबर को होगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में उक्त आरोपियों ने सरेंडर किया है. उन्हें दो दिसंबर तक सरेंडर करने को कहा गया था. उनके खिलाफ 19 जून को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.
अक्तूबर माह में कुर्की जब्ती की गयी थी. इस मामले के अन्य अारोपी प्रदीप मंडल, पिटू मंडल, अंकुश मंडल ने 18 अक्तूबर को सरेंडर किया था. साइबर थाना व मनी लाउंड्रिंग मामले में प्राथमिकी दर्ज है. एटीएम का क्लोन तैयार कर लोगों के बैंक खाते से राशि की निकासी कर करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने करने का आरोप है.
कोल इंडिया ने विभिन्न रैंक के अधिकारियों का तबादला किया, कई दूसरी कंपनियों में भी गये
रांची. कोल इंडिया ने विभिन्न रैंक के अधिकारियों का तबादला किया है. सीसीएल के कई अधिकारियों को दूसरी कंपनियों में भेजा गया है. कई को सीसीएल में भी लाया गया है. सभी उत्खनन, सिविल, माइनिंग आदि विभागों के हैं.
नाम रैंक कहां थे कहां गये
महेंद्र चौधरी इ-8 इसीएल सीसीएल
धीरज कुमार इ-6 सीसीएल सीएमपीडीआइ
नितुल कुमार इ-4 सीसीएल एनसीएल
महेश कु अग्रवाल इ-3 सीसीएल एमसीएल
चंदन कुमार इ-3 एमसीएल सीसीएल
आशुतोष शरण इ-4 एनसीएल सीसीएल
टी राजशेखर इ-3 सीसीएल एसइसीएल
ज्योति कुशवाहा इ-2 सीसीएल एनसीएल
ज्योति चौधरी इ-2 सीसीएल एनसीएल
अमरेश कुसिंह इ-6 सीसीएल सीएमपीडीआइ
डॉ विपुल कुमार इ-5 बीसीसीएल सीसीएल
डॉ सूर्य विजय प्रताप इ-4 सीसीएल बीसीसीएल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें