Advertisement
रांची : दुकानदारों ने कर रखा था अतिक्रमण, नगर निगम ने किया फाइन, तो मंत्री ने फाड़ी रसीद
रांची : चुटिया के इंदिरा गांधी चौक में सड़क पर फर्नीचर की दुकान लगाये जाने की शिकायत पर शनिवार को रांची नगर निगम की टीम चुटिया पहुंची. यहां निगम की टीम ने पाया कि दुकानदार अपने सभी फर्नीचर को दुकान से निकाल कर सड़क पर रखे हुए है. सड़क पर फर्नीचर रखे जाने से सड़क […]
रांची : चुटिया के इंदिरा गांधी चौक में सड़क पर फर्नीचर की दुकान लगाये जाने की शिकायत पर शनिवार को रांची नगर निगम की टीम चुटिया पहुंची.
यहां निगम की टीम ने पाया कि दुकानदार अपने सभी फर्नीचर को दुकान से निकाल कर सड़क पर रखे हुए है. सड़क पर फर्नीचर रखे जाने से सड़क संकरी हो गयी है. इसके बाद निगम की टीम ने दो दुकानदारों पर सड़क पर अतिक्रमण किये जाने को लेकर पांच-पांच सौ रुपये का जुर्माना किया. इधर, दुकानदारों पर जुर्माने की खबर सुन कर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह तत्काल वहां पहुंचे और निगम अधिकारियों के समक्ष ही जुर्माने की रसीद फाड़ दी. मंत्री ने इसके बाद निगम की टीम से कहा कि कोई दुकानदार फाइन नहीं देगा.
जिस समय निगम की टीम लगा रही थी जुर्माना, उस समय चुटिया में पदयात्रा कर रहे थे मंत्री : नगर निगम की टीम जिस दौरान चुटिया में अभियान चला रही थी, उस दौरान नगर विकास मंत्री चुटिया में ही पदयात्रा कर रहे थे. निगम की टीम द्वारा फाइन किये जाने के बाद दुकानदार निगम की टीम से उलझ गये. इसके बाद किसी दुकानदार ने मंत्री को फोन पर इसकी सूचना दे दी. इसके बाद मंत्री घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मौके पर पहुंच कर जुर्माने की रसीद फाड़ दी. मंत्री के रसीद फाड़ने के बाद निगम की टीम ने जुर्माना बुक में लिखा : दुकानदार काफी गरीब हैं, वे फाइन नहीं दे सकते हैं. इसलिए इनको चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है.
रसीद फाड़ने के बाद नगर विकास मंत्री ने कहा : कोई दुकानदार नहीं देगा फाइन
ऐसी कोई घटना की जानकारी मुझे नहीं है
मैं चुटिया में था जरूर. लेकिन अाप जिस घटना के बारे में बता रहे हैं, ऐसी किसी घटना की जानकारी मुझे नहीं है. वहां पार्टी का पदयात्रा कार्यक्रम चल रहा था. पदयात्रा करके मैं वापस आ गया़
सीपी सिंह, नगर विकास मंत्री
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement