Advertisement
रांची : नुकसान से बचने के लिए ठेकेदारों पर लगेगा अंकुश
रांची : पथ निर्माण विभाग ठेकेदारों से सरकार को चपत न लगे, इसके लिए उन पर अंकुश लगाने पर विचार कर रहा है. इसके लिए योजना तैयार की जायेगी, ताकि ठेकेदार कम काम करके ज्यादा राशि की निकासी न कर लें. इंजीनियरों ने बताया कि ठेकेदार शुरू में शिड्यूल से 15 से 17 फीसदी भी […]
रांची : पथ निर्माण विभाग ठेकेदारों से सरकार को चपत न लगे, इसके लिए उन पर अंकुश लगाने पर विचार कर रहा है. इसके लिए योजना तैयार की जायेगी, ताकि ठेकेदार कम काम करके ज्यादा राशि की निकासी न कर लें. इंजीनियरों ने बताया कि ठेकेदार शुरू में शिड्यूल से 15 से 17 फीसदी भी नीचे दर पर काम लेने को तैयार हो रहे हैं. इसमें कुछ ऐसे ठेकेदार होते हैं, जो काम तो ले लेते हैं, लेकिन अपने आइटम वार दिये गये रेट में मिट्टी आदि का काम काफी अधिक भरते हैं.
यानी शुरुआती काम का रेट काफी अधिक भर कर देते हैं, जबकि मिट्टी आदि के काम में पैसे कम लगते हैं. ज्यादा राशि लेकर मिट्टी का काम कर रहे हैं, फिर उसके आगे का काम करने से भाग रहे हैं. ऐसे में विभाग कार्रवाई के रूप में उन्हें केवल टर्मिनेट ही कर पाता है. अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह ने बताया कि गुमला बाइपास रोड के निर्माण में छत्तीसगढ़ के ठेकेदार संजय अग्रवाल ने कम रेट पर काम लिया, फिर मिट्टी आदि के कार्य में ज्यादा राशि ले ली. अब विभाग को उसे टर्मिनेट करना पड़ा. ज्यादा ली गयी राशि की वसूली नहीं हो सकी है. इंजीनियरों ने कहा है कि ठेकेदार आइटम वार जो रेट देंगे, उसकी जांच की जायेगी. ज्यादा रेट दिया है, तो उसमें संशोधन करने को कहा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement