17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं होता एपीएल अनाज का उठाव (न्यूज इन नंबर्स)

वरीय संवाददाता रांचीराज्य भर में गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) 19.62 लाख लोगों को करीब दो वर्ष से अनाज नहीं मिल रहा है. यह स्थिति एपीएल के अनाज का उठाव नहीं होने से हुई है. इस संबंध में खाद्य आपूर्ति विभाग के पूर्व सचिव अजय कुमार सिंह ने उपायुक्तों को चिट्ठी (दिनांक : 6.12.12) लिख […]

वरीय संवाददाता रांचीराज्य भर में गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) 19.62 लाख लोगों को करीब दो वर्ष से अनाज नहीं मिल रहा है. यह स्थिति एपीएल के अनाज का उठाव नहीं होने से हुई है. इस संबंध में खाद्य आपूर्ति विभाग के पूर्व सचिव अजय कुमार सिंह ने उपायुक्तों को चिट्ठी (दिनांक : 6.12.12) लिख कर हालात सुधारने का आग्रह किया था. साथ ही दोषी पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात भी कही थी. पर हालात वही हैं. गौरतलब है कि केंद्र सरकार एपीएल योजना के तहत राज्यों को अनुदानित दर, जो बाजार भाव से काफी कम होता है, चावल व गेहूं उपलब्ध कराती है. प्रति एपीएल लाभुक परिवार को प्रति माह 7.5 किलो चावल व 7.5 किलो गेहूं देने का प्रावधान है. स्थिति बयां करते आंकड़ेवित्तीय वर्ष 2011-12 : एपीएल के लिए आवंटित चावल का उठाव 23.11 फीसदी व गेहूं का मात्र 8.39 फीसदी वित्तीय वर्ष 2012-13 : कुल आवंटित 176580 टन चावल के विरुद्ध सिर्फ 40809.99 टन चावल तथा 176580 टन गेहूं के विरुद्ध मात्र 14809.05 टन दुकानों तक पहुंचे अप्रैल-2012 से अक्तूबर तक : एपीएल के लिए चावल व गेहूं का उठाव क्रमश: 9.96 व 2.6 फीसदी रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें